RCBW vs UPWW 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने यूपी वारियर्स, जानें मैच का समय, कहां देखें लाइव मैच

RCB-W vs UPW-W, WPL 2024 LIVE Cricket Score and Updates: स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम आठ मैचों में केवल दो जीत हासिल कर सकी, जिससे वह चौथे स्थान पर रहे। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 24, 2024 12:04 PM

Open in App
ठळक मुद्देयूपी वारियर्स तालिका में तीसरे स्थान पर रही। एलिमिनेटर में एमआई ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी। 

RCB-W vs UPW-W, WPL 2024 LIVE Cricket Score and Updates: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का दूसरा सीजन शुरू हो गया है और पहले मैच में शानदार चौके और छक्के की बरसात देखने को मिली। अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी। टूर्नामेंट के दूसरे गेम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यूपी वारियर्स से भिड़ेंगी। पिछले सीज़न में आरसीबी खराब सीजन के बाद प्लेऑफ़ में जगह बनाने में असफल रही थी। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम आठ मैचों में केवल दो जीत हासिल कर सकी, जिससे वह चौथे स्थान पर रहे। यूपी वारियर्स तालिका में तीसरे स्थान पर रही। हालाँकि उन्हें एलिमिनेटर में अंतिम चैंपियन एमआई ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम यूपी वारियर्सः डब्ल्यूपीएल 2024-

मैच किस तारीख को खेला जाएगा? 24 फरवरी शनिवार को मैच खेला जाएगा।

मैच कहाँ खेला जाएगा? बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

किस समय शुरू होगा? आरसीबी-डब्ल्यू और यूपीडब्ल्यू-डब्ल्यू भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।

मैच का प्रसारण करेंगे? भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? भारत में JioCinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

यूपी वारियर्स की निगाहें दूसरे सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर: एलीसा हीली

कप्तान एलिसा हीली ने शुक्रवार को कहा कि श्रीलंकाई सुपरस्टार चामरी अटापट्टू के यूपी वारियर्स में शामिल होने से टीम में चयन को लेकर दुविधा होगी जो टीम के लिए अच्छी बात है। यूपी वारियर्स में काफी विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं जिसमें हीली के अलावा ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, तहलिया मैकग्रा, डेनियल वाट और अटापट्टू शामिल हैं।

अटापट्टू को इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल की जगह शामिल किया गया। हीली ने शुक्रवार को वर्चुअल मीडिया बातचीत में कहा, ‘‘उनका जुड़ना हमारे लिए अच्छा रहा। निश्चित रूप से बल्ले और गेंद दोनों से टीम में गहराई होना अहम है। चामरी का शामिल होना अच्छा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे प्रबंधन और मेरे लिए अंतिम एकादश का चयन करना बहुत मुश्किल हो जायेगा।

यह अच्छी समस्या है और वह शानदार फॉर्म में भी है।’’ यूपी वारियर्स पिछले साल मार्च में हुए पहले चरण में तीसरे स्थान पर रही थी। पहले चरण में चैम्पियन बनी मुंबई इंडियंस का दबदबा रहा था और उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अच्छा रहा था। हीली ने कहा, ‘‘हम ‘अंडरडॉग’ के तमगे से खुश हैं जिससे हम इन बड़ी फ्रेंचाइजी को हराकर दिखा देंगे कि हम क्या कर सकते हैं। ’’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कोच ल्यूक विलियम्स का मानना है कि स्मृति मंधाना कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर दोहरी भूमिकाओं में खरी उतर रही है और आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं । डब्ल्यूपीएल के पहले सत्र में मंधाना दोहरी भूमिकाओं की अपेक्षा का बोझ नहीं सह पाई थी और उनकी बल्लेबाजी खराब हो गई थी। वह पहले सत्र में आठ मैचों में 149 रन ही बना सकी थी।

विलियम्स ने कहा ,‘‘ वह बहुत मेहनत कर रही है । आत्मविश्वास से भरी हैं और अपने खेल तथा कप्तानी को लेकर उत्साहित हैं । कप्तानी और पारी की शुरूआत की जिम्मेदारी बड़ी है ।’’ उन्होंने यूपी वारियर्स के खिलाफ डब्ल्यूपीएल 2024 के पहले मैच से पूर्व कहा ,‘‘ उसे टीम से काफी सहयोग मिल रहा है।

उसकी मदद के लिये कई सीनियर खिलाड़ी हैं और वह दोनों भूमिकाओं को पृथक रखने की कोशिश कर रही है ।’’ पिछले सत्र में आरसीबी पांच टीमों में चौथे स्थान पर रही थी । विलियम्स ने कहा कि मंधाना की कप्तानी में टीम इस बार स्थिर लग रही है । उन्होंने कहा ,‘‘ मैने द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव टीम के साथ सहायक कोच के तौर पर स्मृति के साथ काफी समय बिताया है।

पिछले डब्ल्यूपीएल सत्र से काफी सबक लिया है। बतौर टीम और व्यक्तिगत स्तर पर भी। हम पिछली गलतियों से सबक लेकर उतरेंगे।’ महिला बिग बैश लीग में एडीलेड स्ट्राइकर्स को खिताब दिला चुके आस्ट्रेलिया के विलियम्स ने कहा कि इस बार आरसीबी के पास स्पिन और तेज गेंदबाजी में काफी विकल्प हैं। उन्होंने कहा ,‘हमने नीलामी के दौरान यही रणनीति अपनाई थी कि हर विभाग में हमारे पास विविधता हो। इस बार हमारे प़ास स्पिन और तेज गेंदबाजी के काफी विकल्प हैं।’

टॅग्स :महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरयूपी वारियर्सस्मृति मंधानामुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या