IPL 2020 RCB vs KXIP: पंजाब की टीम में क्रिस गेल की वापसी, इन खिलाड़ियों को दिखाना होगा दम

पंजाब की टीम ने तीन बदलाव किये है। मंदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह और मुजीब उर रहमान की जगह क्रिस गेल, एम अश्विन और दीपक हुड्डा को अंतिम 11 में शामिल किया गया हैं।

By अमित कुमार | Updated: October 15, 2020 19:29 IST

Open in App
ठळक मुद्देक्रिस गेल को पिछले दो मैचों में खेलना था लेकिन ‘फूड पॉइजनिंग’ के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा।गेल के आने से टीम पहले से और मजबूत दिखाई दे रही है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

आईपीएल 2020 का 31वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में गुरूवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब की टीम ने तीन बदलाव किये है। मंदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह और मुजीब उर रहमान की जगह क्रिस गेल, एम अश्विन और दीपक हुड्डा को अंतिम 11 में शामिल किया गया हैं।

किंग्स इलेवन कप्तान केएल राहुल (387 रन) और उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल (337 रन) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद अंकतालिका में सबसे निचली पायदान पर है। वहीं क्रिस गेल को पिछले दो मैचों में खेलना था लेकिन ‘फूड पॉइजनिंग’ के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा। लेकिन इस मैच में उनकी वापसी हुई है। गेल के आने से टीम पहले से और मजबूत दिखाई दे रही है। 

दोनों टीमों की पलेइंग इलेवन

किंग्स इलेवन पंजाब- क्रिस गेल, केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, मुर्गन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिकल, आरोन फिंच, वाशिंग्टन सुदंर, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज.

टॅग्स :क्रिस गेलकेएल राहुलविराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकिंग्स इलेवन पंजाबIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या