RCB vs KKR: विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ लगाया 52वां आईपीएल अर्धशतक, RCB के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बने बल्लेबाज

कोहली ने हेवीवेट आईपीएल मुकाबले में 36 गेंदों पर अपना ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर तेजी से सिंगल लेकर 50 रन का आंकड़ा पार किया।

By रुस्तम राणा | Published: March 29, 2024 8:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देकोहली आईपीएल 2024 में अग्रणी रन-स्कोरर बनने के लिए हैदराबाद के हार्ड-हिटिंग विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन से आगे निकल गए35 वर्षीय ने 2016 में ऑरेंज कैप जीती और इस सीजन में इस उपलब्धि को दोहराने का लक्ष्य रखेंगेकोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा छक्के (240) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए

RCB vs KKR IPL 2024: सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना 52वां अर्धशतक जमाकर बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता के खिलाफ शानदार शुरुआत दिलाई है। कोहली ने हेवीवेट आईपीएल मुकाबले में 36 गेंदों पर अपना ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर तेजी से सिंगल लेकर 50 रन का आंकड़ा पार किया। इस पारी के साथ, कोहली आईपीएल 2024 में अग्रणी रन-स्कोरर बनने के लिए हैदराबाद के हार्ड-हिटिंग विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन से आगे निकल गए। 35 वर्षीय ने 2016 में ऑरेंज कैप जीती और इस सीजन में इस उपलब्धि को दोहराने का लक्ष्य रखेंगे।

कोहली ने शानदार शुरुआत करते हुए कोलकाता के स्टार गेंदबाज और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया। उन्होंने तीसरे ओवर में फिर से स्टार्क को निशाने पर लिया और उनकी लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ दिया। फाफ डु प्लेसिस के जल्दी आउट होने के बाद, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन के साथ 55 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम के लिए माहौल तैयार किया।

कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा छक्के (240) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल (239) एबी डिविलियर्स (238) से भी आगे निकल गए। उन्होंने आठवें ओवर में कोलकाता के सुनील नरेन की गेंद पर जोरदार छक्का जड़कर दक्षिण अफ्रीका के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और इसके बाद उन्होंने क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ा। 

आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा छक्के

240 - विराट कोहली239 - क्रिस गेल238 - एबी डिविलियर्स67 - ग्लेन मैक्सवेल50 - फाफ डु प्लेसिस

टॅग्स :विराट कोहलीRCBआईपीएल 2024IPL 2024

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या