RCB vs DC, IPL 2024 Points Table: अंक तालिका में हलचल तेज, डीसी को 47 रन से कूट आरसीबी की लंबी छलांग, देंखें 10 टीम किस जगह पर

RCB vs DC, IPL 2024 Points Table: मुंबई और पंजाब की टीम पहले बाहर हो गई और कोलकाता की टीम क्वालीफाई कर गई है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 13, 2024 06:11 IST2024-05-13T06:02:31+5:302024-05-13T06:11:09+5:30

RCB vs DC, IPL 2024 Points Table Updated kkr 18 rr 16 csk 14 srh 14 rcb 12 Royal Challengers Bengaluru routs Delhi Capitals rise fifth in standings | RCB vs DC, IPL 2024 Points Table: अंक तालिका में हलचल तेज, डीसी को 47 रन से कूट आरसीबी की लंबी छलांग, देंखें 10 टीम किस जगह पर

photo-ani

HighlightsRCB vs DC, IPL 2024 Points Table: डीसी की टीम 6ठें स्थान पर, केकेआर की टीम 18 अंक के साथ पहले पॉजिशन पर है। RCB vs DC, IPL 2024 Points Table: लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और तालिका में पांचवें स्थान (12 अंक) पर पहुंच गई।RCB vs DC, IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ़ में पहुंचने की अपनी कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी।

RCB vs DC, IPL 2024 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ़ में पहुंचने की अपनी कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों टीम के पास एक-एक मैच अभी है। फाफ डु प्लेसिस की टीम ने 187 रन के मामूली स्कोर का बचाव करते हुए लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और तालिका में पांचवें स्थान (12 अंक) पर पहुंच गई। डीसी की टीम 6ठें स्थान पर, केकेआर की टीम 18 अंक के साथ पहले पॉजिशन पर है। मुंबई और पंजाब की टीम पहले बाहर हो गई और कोलकाता की टीम क्वालीफाई कर गई है।

अंक तालिका लिस्ट ( IPL 2024 Points Table Updated)

1- कोलकाता नाइट राइडर्सः 18 (प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम)

2- राजस्थान रॉयल्सः 16

3- सनराइजर्स हैदराबादः 14

4- चेन्नई सुपर किंग्सः 12

5- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः 12

6-दिल्ली कैपिटल्सः 12

7- लखनऊ सुपर जाइंट्सः 12

8- गुजरात टाइटंसः 10

9- मुंबई इंडियंसः 8 (बाहर)

10- पंजाब किंग्सः 8 (बाहर)

Open in app