HighlightsPAK vs UAE Highlights: 10 विकेट से जीता पाकिस्तानPAK W vs UAE W: गुल फिरोजा की तूफानी अर्धशतक
Pakistan Women Beat UAE Women by 10 Wickets: पाकिस्तान बनाम यूएई का मैच आज दांबुला में खेला जा रहा था, जिसमें पाकिस्तान महिला ने 10 विकेट से जीत हासिल की है, पाकिस्तान टीम ने 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.1 ओवर में 107 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
पाकिस्तानी महिला टीम की सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा ने 55 गेंदों में 62 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके जड़े, वहीं मुनीबा अली ने 30 गेंदों में 37 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके लगाए।
संयुक्त अरब अमीरात महिला (यूएई) की टीम विकेट की लिए तरस गई और पाकिस्तानी बल्लेबाजों की सामने घुटने टेक दिए, सबसे ज्यादा रन लुटाने में कविशा एगोडगे और हीना होतचंदानी रहीं उन्होंने 25-25 रन दिए, जिसमें हीना ने 4 ओवर गेंदबाजी की और कविशा 3 ओवर डाले।
बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा के नाबाद अर्धशतक से पाकिस्तान ने महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए में यूएई को 10 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। यूएई के 104 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुल की 55 गेंद में आठ चौकों से नाबाद 62 रन की पारी और मुनीबा अली (नाबाद 37) के साथ उनकी पहले विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने 14.1 ओवर में बिना विकेट खोए 107 रन बनाकर बेहद आसान जीत दर्ज की।
यूएई की टीम इससे पहले सादिया (11 रन पर दो विकेट), तुबा हसन (17 रन पर दो विकेट) और नासरा संधू (22 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 103 रन ही बना सकी। यूएई की ओर से सलामी बल्लेबाज तीर्था सतीश ने 36 गेंद में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए।
उनके अलावा सलामी बल्लेबाज और कप्तान ईशा ओझा (16) और खुशी शर्मा (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। इस जीत से पाकिस्तान के तीन मैच में दो जीत से चार अंक हो गए हैं और टीम का सेमीफाइनल में जगह बनाने का दावा मजबूत हो गया है।
यूएई की टीम तीनों मैच हारकर बाहर हो चुकी है। शाम को दूसरा मैच गत चैंपियन भारत और नेपाल के बीच होगा। भारत दो मैच में दो जीत से चार अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि नेपाल दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।