IPL 2020 : पहले मैच में ही इतिहास रच सकते हैं रविंद्र जडेजा, अब तक कोई नहीं कर सका है ऐसा

चेन्नई की टीम से लंबे अर्से से जुड़े रविंद्र जडेजा के पास इस सीजन एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। जडेजा ने पिछले साल भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया था।

By अमित कुमार | Published: September 19, 2020 1:37 PM

Open in App
ठळक मुद्देरविंद्र जडेजा इस सीजन में अगर 73 रन बना लेते हैं तो वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों के पास कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। मुंबई के खिलाफ पहले ही मैच में रविंद्र जडेजा भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है। इस सीजन भी कई रिकॉर्ड बने और टूटेंगे। सुरेश रैना की गैर-मौजूदगी में रविंद्र जडेजा की जिम्मेदारी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी बढ़ गई है। यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों के पास कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। मुंबई के खिलाफ पहले ही मैच में रविंद्र जडेजा भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। 

रविंद्र जडेजा इस सीजन में अगर 73 रन बना लेते हैं तो वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। ऐसा करने के साथ ही वह आईपीएल में 2000 रन और 100 विकेट लेने का डबल पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। जडेजा ने अब तक आईपीएल में 170 मैच खेले हैं। उनके नाम 1927 रन और 108 विकेट है। इसलिए रविंद्र जडेजा को आईपीएल में 73 रन ही बनाने हैं और वह ऐतिहासिक माइलस्टोन तक पहुंच जाएंगे। आईपीएल में अब इस रिकॉर्ड को बनाने में अब तक कोई कामयाब नहीं हो सका है। 

वहीं चेन्नई के अनुभवी ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) अपने अनुभवी और क्षमतावान खिलाड़ियों के दम पर आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत दर्ज करने में सफल रहेगा। वॉटसन ने कहा, ‘‘एक अनुभवी टीम होने का मतलब है कि आपके खिलाड़ियों पास पहले मैच से ही दबाव की परिस्थितियों में अपने कौशल को दिखाने की अच्छी समझ है। ’’ 

वॉटसन ने कहा, ‘‘इसलिए मेरा मानना है कि हमारी जीत की अच्छी संभावना है क्योंकि हमारे पास बहुत अच्छे और अनुभवी खिलाड़ी है। हमारे पास कम गलतियां करते हुए जल्द से जल्द लय हासिल करने के अधिक मौके होंगे। ’’ वाटसन ने पिछले सत्र के उतार चढ़ाव वाले दौर में उनका साथ देने के लिये चेन्नई के टीम प्रबंधन की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये 2018 का सत्र अच्छा रहा। यह केवल फाइनल (जिसमें उन्होंने मैच विजेता शतक जड़ा था) तक सीमित नहीं है। लेकिन पिछले साल सीएसके ने पूरी तरह से मेरा साथ दिया।’ 

टॅग्स :रवींंद्र जडेजाचेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसशेन वॉटसनआईपीएल 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या