डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार पर रविचंद्रन अश्विन का छलका दर्द, कहा-न्यूजीलैंड की टीम ने आधी रात तक जश्न मनाया, काफी मुश्किल था

मैच में जीत के बाद न्यूजीलैंड में ट्राफी के साथ जश्न मनाने का रिवाज है और ड्रेसिंग रूम में कुछ ‘ड्रिंक्स’ भी होती है। यह देखना काफी अलग था। उन्होंने 12 बजे तक जश्न मनाया। वे पिच पर भी पहुंच गये। यह देखना काफी निराशाजनक था क्योंकि हम फाइनल नहीं जीत सके थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2021 13:40 IST2021-07-03T13:39:03+5:302021-07-03T13:40:41+5:30

Ravichandran Ashwin WTC victory till midnight New Zealand celebrating Black Caps dressing room | डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार पर रविचंद्रन अश्विन का छलका दर्द, कहा-न्यूजीलैंड की टीम ने आधी रात तक जश्न मनाया, काफी मुश्किल था

अश्विन को लगता है कि यह ब्रेक खिलाड़ियों के लिये काफी महत्वपूर्ण है। (file photo)

Highlights‘बेस्ट ऑफ थ्री’ सीरीज होना चाहिए लेकिन कभी इसके प्रारूप को बदलने की मांग नहीं की थी। डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराया था।एकमात्र टेस्ट मैच के बजाय ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ (तीन मुकाबले) से होना चाहिए।

लंदनः  शीर्ष भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि कप्तान ने केवल अपनी राय व्यक्त की थी कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल एक टेस्ट के बजाय ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ सीरीज होना चाहिए लेकिन कभी इसके प्रारूप को बदलने की मांग नहीं की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस दौरान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहे। इसलिये लंबे समय के बाद हम बाहर निकले और ताजा हवा ले सके। ’’ अश्विन ने खुलासा किया कि न्यूजीलैंड की टीम ने आधी रात तक डब्ल्यूटीसी जीत का जश्न मनाया और साथ ही कहा कि उनका जश्न देखना काफी मुश्किल था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैच में जीत के बाद न्यूजीलैंड में ट्राफी के साथ जश्न मनाने का रिवाज है और ड्रेसिंग रूम में कुछ ‘ड्रिंक्स’ भी होती है। यह देखना काफी अलग था। उन्होंने 12 बजे तक जश्न मनाया। वे पिच पर भी पहुंच गये। यह देखना काफी निराशाजनक था क्योंकि हम फाइनल नहीं जीत सके थे। ’’ 

न्यूजीलैंड ने इस महीने के शुरू में साउथम्पटन में शुरुआती डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराया था। हार के बाद कोहली ने कहा था कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्णय शुरूआती चरण में हुए एकमात्र टेस्ट मैच के बजाय ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ (तीन मुकाबले) से होना चाहिए।

अश्विन ने अपने ‘यूट्यूब’ चैनल पर कहा, ‘‘मैंने सुना कि लोग कह रहे हैं कि विराट कोहली ने कहा है कि डब्ल्यूटीसी के लिये तीन टेस्ट खेले जाने चाहिए, लेकिन यह हास्यास्पद है। मैच खत्म होने के बाद माइकल एथरटन (इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और मशहूर क्रिकेट लेखक) ने उनसे पूछा कि वह डब्ल्यूटीसी में क्या चीज अलग तरह से कर सकते थे। ’’

अश्विन ने कहा, ‘‘विराट ने इस विशेष संदर्भ में उत्तर दिया कि अगर तीन मैच खेले जाते हैं तो एक टीम के लिये परिस्थितियों के अनुकूल होना और वापसी संभव होती है। लेकिन उन्होंने इसकी मांग नहीं की थी। ’’ डब्ल्यूटीसी टीम का हिस्सा रहे भारतीय खिलाड़ी इस समय तीन हफ्ते के ब्रेक पर हैं जिसके बाद वे चार अगस्त से नाटिघंम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये 14 जुलाई को इकट्ठा होंगे। अश्विन को लगता है कि यह ब्रेक खिलाड़ियों के लिये काफी महत्वपूर्ण है।

Open in app