रवि शास्त्री का दोबारा टीम इंडिया का कोच बनना 'लगभग' तय! जानें कौन हैं बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग कोच की रेस में आगे

Ravi Shastri: वर्तमान कोच रवि शास्त्री का दोबारा टीम इंडिया का कोच बनना लगभग तय है, जानिए कौन बन सकते हैं बॉलिंग, फील्डिंग और बैटिंग कोच

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 1, 2019 14:55 IST2019-08-01T14:54:31+5:302019-08-01T14:55:25+5:30

Ravi Shastri likely to remain Indian Team coach, bharat Arun bowling coach, new face for batting coach | रवि शास्त्री का दोबारा टीम इंडिया का कोच बनना 'लगभग' तय! जानें कौन हैं बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग कोच की रेस में आगे

रवि शास्त्री का भारत का दोबारा कोच चुना जाना लगभग तय है

Highlightsकप्तान विराट कोहली ने रवि शास्त्री का दोबारा कोच बनने के लिए समर्थन किया हैभारत के नए कोच पद के लिए टॉम मूडी, माइक हेसन, रॉबिन सिंह ने किया है आवेदनभारत के नए कोच का चयन कपिल, अंशुमान, शांता रंगास्वामी की तीन सदस्यीय सीएसी करेगी

टीम इंडिया के वर्तमान कोच रवि शास्त्री का इस पद पर दो साल के कार्यकाल के लिए चुना जाना लगभग तय है। शास्त्री को इसी महीने कोच पद पर दो साल का नया कार्यकाल मिल सकता है। 

शास्त्री की भारतीय कोच पद पर नियुक्ति जुलाई 2017 में हुई थी और उन्हें वर्तमान कोच पद चयन प्रक्रिया में सीधी एंट्री मिली है।

रवि शास्त्री का दोबारा टीम इंडिया का कोच चुना तय!

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेटर से कमेंटेटेर और फिर भारतीय टीम के कोच बने रवि शास्त्री को दोबारा कोच बनाया जा सकता है और उनके कार्यकाल को दो साल का विस्तार दिया जा सकता है, जो 2021 तक चलेगा।

अब से 2021 के बीच भारत को को दो टेस्ट चैंपियनशिप खेलनी है, जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत भारत के इसी महीने शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे से होगी। 2020 में आईसीसी की वनडे चैंपियनशिप भी शुरू होगी और रवि शास्त्री के कंधों पर उसके लिए रोडमैन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

शास्त्री के कार्यकाल में बेहतरीन रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

रवि शास्त्री के पिछले दो साल के कार्यकाल में भारत ने अपने 70 फीसदी मैच जीते हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत, दो एशिया कप खिताब, जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग टेस्ट में जीत और हाल में खत्म हुए 50 ओवर के वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन शामिल हैं। इस दौरान भारत को दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज 1-2 से और इंग्लैंड में 1-3 से गंवानी पड़ी और वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में मिली हार के लिए भी उनकी आलोचना हुई।

जीत-हार का रिकॉर्ड को अलग रखिए, विराट कोहली की कप्तानी वाली पूरी टीम इंडिया रवि शास्त्री का समर्थन कर रही है। 2017 में भी शास्त्री इस पद के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद थे और 2019 में भी स्थिति बदली नहीं है। 

कप्तान कोहली तो वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले शास्त्री को कोच पद के लिए दोबारा चुने जाने को लेकर सार्वजनिक राय तक जाहिर कर चुके हैं।

भारत के नए कोच पद के लिए आवेदन की समयसीमा 30 जुलाई को खत्म हुई है और आवेदकों में सिर्फ एक ही नाम-टॉम मूडी ही हैं जो रवि शास्त्री के लिए चुनौती पैदा करते नजर आ रहे हैं। लेकिन मूडी वर्तमान में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में क्रिकेट डायरेक्टर हैं, लंबे समय से आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे हैं, और आखिरी बार किसी राष्ट्रीय टीम को कोच 2007 में रहे थे।

भरत अरुण फिर बन सकते हैं गेंदबाजी कोच

रवि शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण को भी दोबारा चुने जाने की संभावनाएं हैं। उनके कार्यकाल में पिछले दो सालों में सफेद और लाल गेंद, दोनों ही फॉर्मेट्स में भारत का गेंदबाजी आक्रमण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ में से एक बन गया है-इसलिए भरत अरुण को इसका इनाम मिलना तय है।

मिल सकता है नया बैटिंग कोच

रवि शास्त्री और भरत अरुण का तो अपने पदों पर बरकरार रखना तय है, लेकिन सबकी निगाहें बैटिंग और फील्डिंग कोच पर होंगी। वर्तमान बैटिंग कोच संजय बांगड़ अपने खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचकों के निशाने पर हैं और उनका दोबारा चुना जाना मुश्किल है। इस पद के लिए पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर प्रवीण आमरे ने भी आवेदन किया है। 

वहीं फील्डिंग कोच के तौर पर भले ही जोंटी रोड्स ने आवेदन किया हो लेकिन वर्तमान कोच आर श्रीधर इस पद पर दोबारा चुने जाने की रेस में सबसे आगे हैं।  

Open in app