टी20 पर अपने इस बयान से फैंस के निशाने पर आए रवि शास्त्री, जमकर हुए ट्रोल

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जोरदार जीत के बाद कोच रवि शास्त्री ने दिया ये बयान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 26, 2017 2:58 PM

Open in App

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया है कि टीम का फोकस टेस्ट और वनडे पर है न कि टी20 पर और क्रिकेट का ये सबसे छोटा फॉर्मेट युवाओं के लिए 2019 वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा ठोकने का बेहतर माध्यम है। 

श्रीलंका के खिलाफ हाल में तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद शास्त्री ने कहा, 'हम टी20 क्रिकेट की परवाह नहीं करते हैं। आप जीतें या हारें, महत्व नहीं रखता है, लेकिन ये युवाओं को मौका देता है जिससे आपको पता चलता है कि कौन 2019 वर्ल्ड कप की रेस में है।' 

रवि शास्त्री ने भले ही इस बयान से अपनी प्राथमिकता स्पष्ट कर दी लेकिन टी20 क्रिकेट को महत्व न देने की बात कई फैंस को पसंद नहीं आई और इसे लेकर उन्होंने शास्त्री को ट्विटर पर ट्रोल किया। लोगों ने शास्त्री से पूछा कि अगर टी20 क्रिकेट युवाओं को मंच देने की जगह है तो इसमें धोनी क्यों खेल रहे हैं। कुछ फैंस ने तो शास्त्री की खुद की फिटनेस पर भी सवाल उठा दिए।

 

इससे पहले शास्त्री ने टीम इंडिया में धोनी के चयन पर सवाल उठाने वाले उनके आलोचकों को करार जवाब देते हुए कहा कि 36 की उम्र में धोनी अपने से 10 साल छोटे खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा फिट हैं। साथ ही शास्त्री ने कहा कि धोनी के आलोचकों को आईने में देखकर खुद से पूछना चाहिए कि इस उम्र में वे क्या कर रहे थे।

धोनी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करते हुए तीसरे नंबर पर उतारा गया था और ये सफल भी रहा। उन्होंने कटक में खेले गए पहले टी20 में 22 गेंदों में 39 रन जड़ते हुए टीम इंडिया को 180 रन का स्कोर खड़ा करने में मदद की।  

टॅग्स :रवि शास्त्रीटी20धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या