Ind vs ENG: रवि शास्त्री ने सचिन से की कोहली की तुलना, कहा, 'विराट जैसा जुनून सिर्फ तेंदुलकर में देखा था'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से की उनकी तुलना

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 23, 2018 11:26 IST2018-08-23T11:26:48+5:302018-08-23T11:26:48+5:30

Ravi Shastri compares Virat Kohli with Sachin Tendulkar after victory in 3rd Test vs England | Ind vs ENG: रवि शास्त्री ने सचिन से की कोहली की तुलना, कहा, 'विराट जैसा जुनून सिर्फ तेंदुलकर में देखा था'

रवि शास्त्री और विराट कोहली

नॉटिंघम, 23 अगस्त: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली जोरदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से की है। कप्तान कोहली और कोचर शास्त्री को पहले दो टेस्ट मैचों में मिली शिकस्त के बाद कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। भारत ने जोरदार वापसी करते हुए ट्रेंट ब्रिज में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रन से हराते हुए सीरीज में वापसी कर ली है।

शास्त्री ने कोहली के जुनून और उनकी तैयारियों को अद्वितीय करार देते हुए उनकी तुलना महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से की। शास्त्री ने कहा कि जब बात खेल भावना और परिस्थितियों के आकलन की आती है तो कोहली उसी ब्रेकेटे में आते हैं जिसमें सचिन हैं।

शास्त्री ने कहा, 'वह (कोहली) खेल के प्रति बहुत जुनूनी हैं। वह बैटिंग करना पसंद करते हैं, उन्हें मुश्किल काम करना पसंद है। काम के प्रति जैसा उनका जुनून है वैसा मैंने किसी दूसरे क्रिकेटर में नहीं देखा। मैं उस ब्रेकेट में सचिन तेंदुलकर को रखूंगा, जब तैयारी, परिस्थतियों के आकलन, वह कैसे तैयारी करते हैं, वर्तमान में रहने की योग्यता-किसी भी इंसान के लिए महान गुण हैं।'

विराट कोहली ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट की पहली पारी में 97 रन पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 103 रन बनाते हुए अपना 23वां और इस सीरीज का दूसरा टेस्ट शतक लगाया। कोहली इस टेस्ट सीरीज की छह पारियों में अब तक दो शतकों समेत सर्वाधिक 440 रन बना चुके हैं। 

ये पूछे जाने पर कि कोहली की रनों की भूख चौथे टेस्ट में भी जारी रहेगी, शास्त्री ने कहा, 'मैं आपसे वादा करता हूं कि वह ये दोनों पारियां भूल चुके हैं। वह उस मैच में ऐसे उतरेंगे जैसे उन्होंने अब तक सीरीज में रन ही नहीं बनाया हैं।'

ट्रेंट ब्रिज में भारत की जीत को कोहली की कप्तानी की सबसे बेहतरीन जीत बताते हुए शास्त्री ने कहा, 'हम जानते हैं कि हम टीमों को घर में रौंदेंगे। जब विपक्षी टीम भारत आएं और हम अपनी मनपसंद विकेट तैयार करें तो उनके लिए कोई मौका नहीं होगा। लेकिन हम बाहर जाकर जीतना चाहते हैं और मेरे हिसाब से ये टीम इंडिया विदेशी दौरों पर खेलने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम बन सकती है।'

Open in app