रवि शास्त्री न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हुए भावुक, ट्विटर पर शेयर किया इमोशनल मैसेज

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के कोच भावुक हो गए और इमोशनल मैसेज शेयर किया।

By भाषा | Published: February 20, 2020 2:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देमुंबइया भाषा में ‘खड़ूस’ कहे जाने वाले रवि शास्त्री आम तौर पर जज्बात जाहिर नहीं करते।वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व पर पहुंचकर रवि शास्त्री यादों के गलियारों में चले गए।

मुंबइया भाषा में ‘खड़ूस’ कहे जाने वाले रवि शास्त्री आम तौर पर जज्बात जाहिर नहीं करते, लेकिन बेसिन रिजर्व पर पहुंचकर वह यादों के गलियारों में चले गए, चूंकि इसी मैदान पर 39 साल पहले उन्होंने भारत के लिए पहला टेस्ट खेला था। बड़ी बड़ी आंखों वाले शास्त्री ने 39 साल पहले 19 वर्ष की उम्र में भारत की 151वें नंबर की टेस्ट कैप पहनी थी। बेसिन रिजर्व पर ठंडी हवाओं के बीच छह फुट लंबे इस युवा क्रिकेटर को तीन स्वेटर पहनने पड़े थे।

लकड़ी की बेंचों और सफेद ग्रिल की सीमारेखा को निहारते अपनी तस्वीर के साथ शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘‘39 वर्ष हो गए। इतिहास खुद को दोहराता है। कल यही दिन, यही मैदान, यही टीम और यही शहर होगा, जहां मैंने 39 साल पहले पहला टेस्ट खेला था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम अब भी वही है। कुछ नहीं बदला।’’

शास्त्री को दरअसल विकल्प के तौर पर न्यूजीलैंड बुलाया गया था, क्योंकि दिलीप दोशी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घायल हो गए थे। उस समय शास्त्री कानपुर में रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल खेल रहे थे। ‘मिड डे’ में छपी खबर के अनुसार शास्त्री को उस गेस्टहाउस के गेटकीपर से अपने चुने जाने की खबर मिली थी, जिसमें मुंबई की टीम रह रही थी।

मदन लाल जैसे मध्यम तेज गेंदबाजों को घरेलू स्तर पर खेलने वाले शास्त्री ने दसवें नंबर पर उतरकर 19 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 54 रन देकर तीन और नौ रन देकर तीन विकेट लिए थे। भारत वह टेस्ट 62 रन से हार गया, लेकिन शास्त्री अगले 11 साल तक भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे खेले।

ओल्ड बेसिन पवेलियन में बैठे या चहलकदमी करते भारतीय टीम के मुख्य कोच अब अपनी टीम से जीत की नयी पटकथा लिखने की उम्मीद कर रहे होंगे।

टॅग्स :रवि शास्त्रीभारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या