रवि शास्त्री ने आलोचकों पर निकाली भड़ास, कहा- 'भारत में कुछ लोग टीम की हार पर खुश होते हैं'

इस दौरे से वापस लौटेने के बाद आलोचकों पर बरसे कुछ शास्त्री ने कहा कि भारत में कुछ लोग टीम की हार के बाद खुश होते हैं।

By विनीत कुमार | Updated: February 28, 2018 13:45 IST2018-02-28T13:36:15+5:302018-02-28T13:45:50+5:30

ravi shastri attack on critics after return from south africa on win one day and t20 series | रवि शास्त्री ने आलोचकों पर निकाली भड़ास, कहा- 'भारत में कुछ लोग टीम की हार पर खुश होते हैं'

रवि शास्त्री

Highlightsदक्षिण अफ्रीका में टेस्ट में हार के बाद भारत ने वनडे और टी20 सीरीज जीतकर रचा इतिहासशास्त्री ने कहा- जीत पर खिलाड़ियों को मिले श्रेय, विपक्षी टीम को कमजोर कहना गलत'जब भारतीय टीम हारती है तो कोई ये क्यों नहीं कहता कि टीम इंडिया अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थी'

दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रचने वाली टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भारत लौटकर अपने आलोचकों पर जमकर भड़ास निकाली है। बता दें कि  दक्षिण अफ्रीका में भारत को पहले टेस्ट सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद टीम की खूब आलोचना हुई थी।

हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 5-1 से और फिर टी20 2-1 से अपने नाम की। इस दौरे से वापस लौटेने के बाद आलोचकों पर बरसे कुछ शास्त्री ने कहा कि भारत में कुछ लोग टीम की हार के बाद खुश  होते हैं।

अखबार मिड-डे को दिए इंटव्यू में शास्त्री ने कहा, 'हमें हमेशा से ऐसा लगता था हम जीत सकते हैं। बहुत कम लोगों ने देखा लेकिन हम वो दोनों मैच भी जीत सकते हैं। कभी-कभी आपको अपने देश में लगता है कि लोग ज्यादा खुश होते हैं, जब आप हारते हैं। हमने हार के बाद समीक्षा की और पाया कि हम दो सेशन में पिछे रहे और वहीं दोनों टेस्ट मैचों में हमें महंगा पड़ा। मैंने इसके बाद टीम से कहा कि वे यहां से सीख कर तीसरे टेस्ट में जाए और इसे ड्रा के लिए नहीं बल्कि जीत के लिए खेले।' (और पढ़ें- रैना ने नहीं मानी विकेट के पीछे खड़े धोनी की बात, फिर गेंदबाजी में हुआ ऐसा हश्र)

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में काफी मजबूत नजर आया हालांकि वनडे और टी20 सीरीज में फाफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स और क्विंटन डि कॉक कई मैचों से बाहर रहे।

यह पूछे जाने पर कि क्या टीम इंडिया को कमजोर दक्षिण अफ्रीकी टीम का फायदा मिला, शास्त्री ने कहा, 'यह हमारे आलोचकों की सबसे बड़ी समस्या है। अगर आप जीतते हैं तो यह कहा जाता है कि विपक्षी टीम अच्छा नहीं खेल रही है। जब आप श्रीलंका में जीतते हैं, तो वह कमजोर टीम है। जब आप दक्षिण अफ्रीका में खेलते हैं तो कहा जाता है कि वह अपनी बेस्ट टीम के साथ नहीं थे। कोई ये नहीं कहता कि जब टीम इंडिया हारती तो वह भी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं रहती।' (और पढ़ें- टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जल्द मिलेगा नया करार, बढ़ेंगे पैसे, धोनी होंगे टॉप ग्रेड से बाहर!)

शास्त्री से यह पूछे जाने पर कि एक कोच के तौर पर उनके लिए यह दौरा कितना चुनौती भरा था, शास्त्री ने कहा, मेरे लिए यह सफर शानदार रहा। मैं हर दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम के साथ वहां (1996-97 को छोड़) गया हूं। मैं वहां पहली बार 25 साल पहले एक खिलाड़ी के तौर पर गया था और 2001-02 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के लिए कॉमेंट्री भी की है। दरअसलस, मैं किसी और देश से ज्यादा वहां (दक्षिण अफ्रीका) गया हूं। इसलिए मुझे पता है कि दक्षिण अफ्रीका में खेलना कितना मुश्किल है।'    

शास्त्री ने टीम इंडिया की प्रशंसा करते हुए कहा, 'जिस तरह से लड़कों ने वहां खेला, उस पर मुझे गर्व है। यह भारतीय टीम के लिए किसी भी दौरे से ज्यादा अच्छा और अकल्पनीय था। हमने 12 में से 8 मैच जीते। आप इस पर क्या कहेंगे। आपको इसके लिए खिलाड़ियों को श्रेय देना ही होगा।' (और पढ़ें- किंग्स इलेवन पंजाब के बाद अश्विन को मिली इस टीम की कमान, 4 मार्च को खेलेंगे पहला मैच)

Open in app