Video: राशिद खान के बल्ले से निकला धोनी स्पेशल हेलीकॉप्टर शॉट, सहवाग भी झूमने को हुए मजबूर

यूएई में चल रहे टी10 लीग में राशिद ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए धोनी स्पेशल हेलिकॉप्टर शॉट लगाया।

By सुमित राय | Updated: November 30, 2018 11:23 IST2018-11-30T10:50:58+5:302018-11-30T11:23:16+5:30

Rashid Khan played helicopter shot in T10 League | Video: राशिद खान के बल्ले से निकला धोनी स्पेशल हेलीकॉप्टर शॉट, सहवाग भी झूमने को हुए मजबूर

राशिद खान (फाइल फोटो)

अफगानिस्तान के लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान अपनी फिरकी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को चकमा देते हुए तो अक्सर देखे जाते हैं, लेकिन अब वो बल्लेबाजी में भी कमाल कर रहे हैं। यूएई में चल रहे टी10 लीग में राशिद ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए धोनी स्पेशल हेलिकॉप्टर शॉट लगाया। राशिद खान का ये शॉट देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी झूमने लगे और तालियां बजाने को मजबूर हो गए।

टी10 लीग में मराठा अरेबियंस की ओर से खेलते हुए राशिद खान ने पख्तूंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की गेंद पर छक्का लगाया। राशिद का ये शॉट देखकर पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद इरफान भी हैरान हो गए।

राशिद खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए हेलिकॉप्टर शॉट की शुरुआत करने वाले एमएस धोनी को टैग किया और लिखा, 'हेलीकॉप्टर शॉट को ईजाद करने वाले माही भाई।'


हालांकि राशिद खान का हेलिकॉप्टर शॉट काम नहीं आया और उनकी टीम मराठा अरेबियंस को हार का सामना करना पड़ा। शारजाह में खेले गए इस मैच में मराठा अरेबियंस ने नजीबुल्लाह जदरान (36) और कामरान अकमल (25) की मदद से 6 विकेट पर 125 रन बनाए। पख्तून्स टीम ने कोलिन इनग्राम (42*) और डेलपोर्ट (36*) की धमाकेदार पारियों की बदौलत लक्ष्य को 9.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

Open in app