आईपीएल क्वॉलीफायर में हार झेलने के बाद हैदराबाद की टीम इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 17 रन से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के गेंदबाजों के आगे डेविड वॉर्नर की टीम लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही और टीम को इस अहम मैच में हार का सामना करना पड़ा।टीम को भले ही हार मिली हो, लेकिन इस सीजन एक बार फिर राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। राशिद खान ने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। राशिद खान एक सीजन में 6 से कम के इकॉनिमी रेट से 20 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। राशिद खान से पहले अनिल कुंबले और सुनील नरेन जैसे गेंदबाज यह कारनामा कर चुके हैं।
IPL 2020: टीम को मिली हार पर राशिद खान ने किया कमाल, इस सीजन ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में राशिद खान का नाम भी जुड़ गया है। राशिद खान उन गेंदबाजों में से हैं, जो बेहद कम रन खर्च कर टीम को विकेट दिलाने में सफल रहते हैं।
By अमित कुमार | Updated: November 9, 2020 15:29 IST
IPL 2020: टीम को मिली हार पर राशिद खान ने किया कमाल, इस सीजन ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
ठळक मुद्देआईपीएल के इतिहास में सबसे कम रन खर्चते हुए 28 विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है। राशिद खान ने 13वें सीजन में 16 मैच खेलते हुए 5.37 के इकॉनिमी रेट से रन खर्च किए और वह 20 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।हैदराबाद के लिए राशिद खान लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं।