24 साल के राशिद खान ने रचा इतिहास, टी20 में 500 विकेट का आंकड़ा छूआ, ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बने

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 500 विकेट लेना किसी अजूबे से कम नहीं है। राशिद खान यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के मात्र दूसरे गेंदबाज और इकलौते स्पिनर हैं। उनसे आगे बस वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो हैं।

By शिवेंद्र राय | Published: January 24, 2023 1:41 PM

Open in App
ठळक मुद्देराशिद खान ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहासटी-20 क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किएयह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के मात्र दूसरे गेंदबाज बने

नई दिल्ली: 'करामाती खान' के नाम से मशहूर अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रचते हुए एक बड़ा कीर्तिमान बनाया है। राशिद फिलहाल साउथ अफ्रीका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं एमआई केपटाउन की कप्तानी संभाल रहे हैं। यहां प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए। 

इससे पहले टी-20 क्रिकेट के इतिहास में यह मील का पत्थर केवल वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ही छू पाए हैं। 39 साल के ब्रावो के नाम 556 टी-20 मैचों में 614 विकेट दर्ज हैं। वहीं  24 साल के राशिद खान ने सिर्फ 371 मैच में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं।  राशिद खान यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के मात्र दूसरे गेंदबाज और इकलौते स्पिनर हैं।

हालांकि राशिद खान की ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद भी उनकी टीम मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स से हार गई। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 182 रन बनाए थे जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए राशिद की टीम एमआई केपटाउन 18.1 ओवर में 130 रन पर सिमट गई। प्रिटोरिया कैपिटल्स के तरफ से सलामी बल्लेबाज विल जैक्स ने 27 गेंदों में 229.62 के स्ट्राइक रेट से 62 रनों की तूफानी पारी खेली। जवाब में एमआई केपटाउन के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ही कुछ संघर्ष कर पाए और 30 गेंदों पर 46 रन बनाए। फिलहाल अंक तालिका में प्रिटोरिया कैपिटल्स टॉप पर और राशिद खान की टीम एमआई केपटाउन चौथे नंबर पर है।

बता दें कि राशिद खान पूरी दुनिया में होने वाले टी20 क्रिकेट लीग्स में हिस्सा लेते हैं।  क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में राशिद दुनिया के सबसे उपयोगी खिलाड़ियों में से एक है। अगर टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में  सुनील नरेन (474 विकेट), इमरान ताहिर (466 विकेट) और शाकिब अल हसन (436 विकेट) मौजूद हैं।  

टॅग्स :टी20राशिद खानआईसीसीड्वेन ब्रावो
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या