रणजी ट्रॉफी: वरूण सूद की गेंदबाजी ने हिमाचल का खेल किया खराब, दिल्ली पहली पारी में बढ़त के करीब

हिमाचल प्रदेश के निचले क्रम के बल्लेबाजों की हालांकि तारीफ करनी होगी जिन्होंने टीम को सस्ते में सिमटने से बचाया।

By भाषा | Published: November 13, 2018 06:49 PM2018-11-13T18:49:59+5:302018-11-13T18:49:59+5:30

ranji tropy 2018 19 round 2 delhi vs himachal pradesh day 2 match report | रणजी ट्रॉफी: वरूण सूद की गेंदबाजी ने हिमाचल का खेल किया खराब, दिल्ली पहली पारी में बढ़त के करीब

फिरोज शाह कोटला (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: बायें हाथ के स्पिनर वरूण सूद की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के शीर्ष क्रम को झकझोर कर रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच में पहली पारी में बढ़त हासिल करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। 

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे मैच में दिल्ली के 317 रन के जवाब में हिमाचल ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 216 रन बनाये हैं। हिमाचल अभी 101 रन से पीछे है और उसके केवल दो विकेट बचे हैं। 

हिमाचल के निचले क्रम के बल्लेबाजों की हालांकि तारीफ करनी होगी जिन्होंने टीम को सस्ते में सिमटने से बचाया। इशांत शर्मा की अगुवाई वाले दिल्ली के आक्रमण ने हिमाचल के शीर्ष क्रम को झकझोरने में देर नहीं लगायी। हिमाचल ने अपने छह विकेट 58 रन पर गंवा दिये थे। इनमें से पांच विकेट उसने नौ रन के अंदर गंवाये।

इनमें से तीन विकेट वरूण सूद (53 रन देकर चार विकेट) ने लिये। उन्होंने बाद में हिमाचल की तरफ से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले ऋषि धवन (64) का विकेट भी लिया। धवन ने एकांत सेन (46) के साथ सातवें विकेट के लिये 95 रन की साझेदारी की। 

कुलवंत खेजरोलिया ने सेन को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद सूद ने धवन को गौतम गंभीर के हाथों कैच कराया। स्टंप उखड़ने के समय मयंक डागर 21 और पंकज जायसवाल 23 रन पर खेल रहे थे। 

इशांत ने अपने दूसरे ओवर में प्रियांशु खंडूड़ी (एक) को पगबाधा आउट किया। इसके बाद कप्तान प्रशांत चोपड़ा (28) और अंकुश बैंस (22) ने पारी संवारने का प्रयास किया। इन दोनों को विकास मिश्रा (65 रन देकर दो) ने पवेलियन भेजा। 

इससे पहले सुबह दिल्ली ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 305 रन से आगे बढ़ायी लेकिन 12 रन जोड़कर बाकी बचे दो विकेट गंवा दिये। सूद 20 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि मिश्रा ने 15 रन बनाये। आज के दोनों विकेट जायसवाल (56 रन देकर तीन विकेट) ने लिये।

Open in app