रणजी ट्राफीः सौराष्ट्र को बढ़त, नॉकआउट में कर्नाटक, हरियाणा को चाहिए 121 रन

मैच का नतीजा सौराष्ट्र पर कोई असर नहीं डालेगा जिसने पहले ही नाकआउट के लिये क्वालीफाई कर लिया है। कर्नाटक और बंगाल के अपने अंतिम लीग मैच जीतने से तमिलनाडु दौड़ से बाहर हो गया है। तमिलनाडु ने एन जगदीशन के 183 रन की मदद से पहली पारी में 424 रन बनये थे।

By भाषा | Published: February 14, 2020 07:26 PM2020-02-14T19:26:42+5:302020-02-14T19:26:42+5:30

Ranji Trophy: Saurashtra gain, Karnataka, Haryana need 121 runs in knockout | रणजी ट्राफीः सौराष्ट्र को बढ़त, नॉकआउट में कर्नाटक, हरियाणा को चाहिए 121 रन

हरियाणा को जीत के लिये 121 रन की दरकार, पांच विकेट बाकी।

googleNewsNext
Highlightsचिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक ने बड़ौदा को आठ विकेट से हराकर नाकआउट के लिये क्वालीफाई किया।मुंबई की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है जिसने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी की बढ़त हासिल की।

सीनियर पेशेवर खिलाड़ी अर्पित वासवड़ा की नाबाद 126 रन की पारी से सौराष्ट्र ने शुक्रवार को तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप के तीसरे दिन स्टंप तक छह विकेट पर 346 रन बनाकर अपनी बढ़त 76 रन की कर ली।

इस मैच का नतीजा सौराष्ट्र पर कोई असर नहीं डालेगा जिसने पहले ही नाकआउट के लिये क्वालीफाई कर लिया है। कर्नाटक और बंगाल के अपने अंतिम लीग मैच जीतने से तमिलनाडु दौड़ से बाहर हो गया है। तमिलनाडु ने एन जगदीशन के 183 रन की मदद से पहली पारी में 424 रन बनये थे।

मेजबान टीम ने तीन विकेट पर 107 रन से खेलना शुरू किया। विकेटकीपर अवि बरोत (82) और वासवड़ा ने चौथे विकेट के लिये 108 रन की भागीदारी निभायी। वासवड़ा ने अभी तक अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का जड़ा। वहीं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक ने बड़ौदा को आठ विकेट से हराकर नाकआउट के लिये क्वालीफाई किया।

मुंबई की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है जिसने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी की बढ़त हासिल की। सलामी बल्लेबाज हार्दिक तैमोर ने पहला प्रथम श्रेणी शतक जड़ा जिससे मुंबई ने मध्य प्रदेश को जीत के लिये 408 रन का लक्ष्य दिया जिसने तीसरे दिन स्टंप तक दो विकेट गंवाकर 44 रन बना लिये।

लखनऊ में हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 220 रन के बाद दूसरी पारी सात विकेट पर 433 रन पर घोषित की। पहली पारी में 119 रन बनाने वाली उत्तर प्रदेश ने स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 77 रन बना लिये, उसे जीत के लिये 458 रन चाहिए। 

हरियाणा को जीत के लिये 121 रन की दरकार, पांच विकेट बाकी

जयंत यादव के सात विकेट झटकने से हरियाणा की टीम ने शुक्रवार को यहां जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन जीत की दौड़ में वापसी की। इस आफ स्पिनर ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 58 रन देकर सात विकेट हासिल किये जिससे घरेलू टीम 174 रन पर सिमट गयी और हरियाणा को जीत के लिये 224 रन का लक्ष्य मिला।

हालांकि घरेलू टीम ने पांच विकेट झटककर स्टंप तक हरियाणा का स्कोर पांच विकेट पर 103 रन कर दिया जिससे उसे जीत के लिये अब भी 121 रन की दरकार है। जम्मू कश्मीर ने 340 रन बनाने के बाद हरियाणा को 291 रन के स्कोर पर समेटकर पहली पारी की बढ़त हासिल की थी। घरेलू टीम दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी जिसके लिये सलामी बल्लेबाज सूर्यांश रैना (38) और जियाद माग्रे (16) ने 55 रन की भागीदारी निभायी। इसके बाद यादव ने विकेट झटकने का सिलसिला शुरू किया।

उन्होंने रैना, शुभम खजूरिया (09) और शुभम पुंडीर (12) के अहम विकेट चटकाये। कप्तान परवेज रसूल रन आउट होने से पहले अच्छी फार्म में दिख रहे थे जिन्हें 29 रन पर चैतन्य बिश्नोई ने रन आउट किया। दूसरी पारी में हरियाणा ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये और रसूल (35 रन देकर तीन विकेट) ने पहली पारी के शतकवीर प्रमोद चंदीला (01) के अलावा सलामी बल्लेबाज हिमांशु राणा (24) और यश शर्मा (24) के विकेट झटके। गुवाहाटी में त्रिपुरा ने स्टंप तक पांच विकेट गंवाकर 76 रन बना लिये हैं और मिलिंद कुमार 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

पहली पारी में 497 रन बनाने वाली त्रिपुरा की इससे कुल बढ़त 290 रन की हो गयी है जिसने असम को पहली पारी में 283 रन पर समेट दिया था। वहीं कटक में ओड़िशा और झारखंड के बीच मुकाबला ड्रा की ओर बढ़ रहा है। स्टंप तक झारखंड की टीम नौ विकेट पर 355 रन बनाकर ओड़िशा से 81 रन से पिछड़ रही है जिसने पहली पारी में 436 रन बनाये थे। बारामती में उत्तराखंड को जीत के लिये 167 रन की जरूरत है और उसके आठ विकेट बाकी हैं।

स्टंप तक उत्तराखंड ने दो विकेट गंवाकर 103 रन बना लिये थे। कमल सिंह 40 और मयंक मिश्रा 19 रन बनाकर खेल रहे थे। महाराष्ट्र ने पहली पारी में 207 और दूसरी पारी में 313 रन बनाकर उत्तराखंड को जीत के लिये 270 रन का लक्ष्य दिया था। रायपुर में खेले जा रहे मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने जीवनजोत सिंह के 152 रन और हरप्रीत सिंह के नाबाद 101 रन की मदद से एक विकेट पर 325 रन बनाकर 106 रन की बढ़त हासिल कर ली। सेना की पहली पारी 398 रन पर सिमटी थी। 

Open in app