कर्फ्यू के कारण असम में रणजी ट्रॉफी का मैच रद्द, अगरतला में खेला जा रहा है त्रिपुरा-झारखंड का मैच

अगरतला में त्रिपुरा की टीम झारखंड से खेल रही है और बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि यह मैच शेड्यूल के अनुसार होगा।

By भाषा | Published: December 12, 2019 1:18 PM

Open in App
ठळक मुद्देगुवाहाटी में असम और सेना के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे दिन का खेल रद्द कर दिया गया।अगरतला में त्रिपुरा की टीम झारखंड से खेल रही है और मैच शेड्यूल के अनुसार होगा।

नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में प्रदर्शन के कारण कर्फ्यू लगाये जाने की वजह से गुवाहाटी में असम और सेना के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे दिन का खेल रद्द कर दिया गया। मेजबान असम की टीम सेना खेल नियंत्रण बोर्ड से खेलना था। वहीं अगरतला में त्रिपुरा की टीम झारखंड से खेल रही है और बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि यह मैच शेड्यूल के अनुसार होगा।

बीसीसीआई महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम ने कहा, ‘‘प्रदेश संघ ने हमें नहीं खेलने की सलाह दी है। खिलाड़ियों को होटल में रहने के लिए कहा गया है। खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मैच फिर खेला जाएगा या अंक बांटे जाएंगे, इस बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा।’’

उन्होंने पहले कहा था कि दोनों जगहों पर मैच रद्द कर दिए गए हैं। गुवाहाटी में असम की टीम जीत की ओर बढ रही थी, जिसे 168 रन की जरूरत थी और उसके पांच विकेट बाकी है। सेना ने पहली पारी में 129 रन पर आउट होने के बाद असम को 162 रन पर आउट कर दिया था। दूसरी पारी में सेना ने 272 रन बनाए थे।

टॅग्स :नागरिकता संशोधन बिल 2019रणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या