Ranji Trophy: क्वार्टर फाइनल में हरियाणा-केरल, टिकट दौड़ से बाहर कर्नाटक?, रेलवे के खिलाफ कप्तान बडोनी की धमाकेदार 99 रन की पारी, चौके-छक्के देखते रहे विराट कोहली

Ranji Trophy: हरियाणा ने आसानी से फॉलोऑन (154 रन) को पीछे छोड़ते हुए दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 232 रन बना लिये। टीम अब भी कर्नाटक से 72 रन पीछे है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 31, 2025 18:49 IST2025-01-31T18:48:15+5:302025-01-31T18:49:03+5:30

Ranji Trophy Haryana-Kerala in quarter-finals 8-time champion Karnataka team out Captain Ayush Badoni explosive 99 runs against Railways Virat kept watching | Ranji Trophy: क्वार्टर फाइनल में हरियाणा-केरल, टिकट दौड़ से बाहर कर्नाटक?, रेलवे के खिलाफ कप्तान बडोनी की धमाकेदार 99 रन की पारी, चौके-छक्के देखते रहे विराट कोहली

file photo

Highlightsकर्नाटक ने इससे पहले दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 267 रन से आगे से किया।टीम पहली पारी में 304 रन पर आउट हुई थी। जीतने के बावजूद अब बोनस अंक हासिल नहीं कर सकेगी।

Ranji Trophy: हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार की शतकीय पारी ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी से नॉकआउट में प्रवेश करने की कर्नाटक की उम्मीदें शुक्रवार को यहां खत्म कर दी। कर्नाटक को अंतिम आठ में पहुंचने के लिए इस मैच से सात अंक (पारी से जीत) की जरूरत थी लेकिन अंकित की 154 गेंद में 19 चौके की मदद से खेली गई 118 रन की पारी से हरियाणा ने आसानी से फॉलोऑन (154 रन) को पीछे छोड़ते हुए दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 232 रन बना लिये। टीम अब भी कर्नाटक से 72 रन पीछे है।

कर्नाटक ने इससे पहले दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 267 रन से आगे से किया। टीम पहली पारी में 304 रन पर आउट हुई थी। कर्नाटक की टीम इस मैच को जीतने के बावजूद अब बोनस अंक हासिल नहीं कर सकेगी। मैच जीतकर वह अधिकतम अंक हासिल करके बाद भी आगे नहीं बढ़ पायेगी।

हरियाणा ने 154 रन के आंकड़े को पार करते ही 2016-17 सत्र के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह 2015-16 सत्र के बाद पहली बार है जब कर्नाटक की टीम नॉकआउट चरण में जगह बनाने से चूक गयी। आठ बार का चैम्पियन कर्नाटक अपने अंकों को अधिकतम 25 तक पहुंचा सकता है जबकि ग्रुप तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हरियाणा के नाम 26 अंक है।

इस ग्रुप से केरल भी 28 अंक के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। केरल ने बिहार को दो दिन के अंदर पारी और 169 रन से हराकर अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की। केरल को इस मैच से सात अंक मिले। केरल ने अपनी पहली पारी में 351 रन बनाने के बाद बिहार को पहली पारी में 64 जबकि दूसरी पारी में 118 रन पर आउट कर दिया।

जलज सक्सेना ने इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 53 रन देकर 10 विकेट चटकाये। कोलकाता में खेले जा रहे मैच में बंगाल ने अपनी पहली पारी में 343 रन बनाने के बाद पंजाब को दूसरी पारी में 64 रन तक तीन झटके दिये। पहली पारी में 191 रन बनाने वाली पंजाब की टीम को पारी की हार से बचने के लिए अभी और 88 रन बनाने होंगे। इंदौर में मध्य प्रदेश के सात विकेट पर 670 रन पर पारी घोषित करने के बाद उत्तर प्रदेश ने बिना किसी नुकसान के 95 रन बनाकर ठोस शुरुआत की है।

बडोनी के 99 रन से दिल्ली ने बढ़त हासिल की, कोहली छह रन बनाकर आउट

कप्तान आयुष बडोनी की 99 रन की साहसिक पारी की बदौलत दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ शुक्रवार को ग्रुप डी रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन पहली पारी में बढ़त हासिल की जबकि तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को सस्ते में पवेलियन भेजा। दिल्ली ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 41 रन से करते हुए बडोनी (77 गेंद पर 99 रन) और सुमित माथुर (189 गेंद पर नाबाद 78 रन) के बीच 133 रन की साझेदारी की बदौलत रेलवे के 241 रन के जवाब में पहली पारी में सात विकेट पर 334 रन बनाकर 93 रन की बढ़त हासिल कर ली।

बडोनी ने 56वें ​​ओवर में लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश में आउट होने से पहले अपने शानदार शॉट से विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। रेलवे के तेज गेंदबाजों को पहले घंटे में कोई सफलता नहीं मिली जिसमें यश ढुल (69 गेंद पर 32 रन) और सनत सांगवान ने उम्दा बल्लेबाजी की। ढुल ने कुछ बाउंड्री लगाई जिसमें एक बेहतरीन कवर ड्राइव भी शामिल था।

लेकिन वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज राहुल शर्मा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। ढुल के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और प्रशंसकों ने जोरदार नारेबाजी की। हालांकि प्रशंसकों की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई क्योंकि यह स्टार क्रिकेटर हिमांशु सांगवान की गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश में पूरी तरह से चूक गया और उनका ऑफ स्टंप उखड़ गया।

कोहली ने इससे पहले एक सीधी बाउंड्री लगाई थी लेकिन क्रीज के बाहर खड़े होकर उन्होंने फिर से आक्रामक रुख अपनाया लेकिन गेंद को चूक गए, जो अंदर की ओर आई और उनके स्टंप से टकरा गई। हिमांशु ने अगले ओवर में सलामी बल्लेबाज सनत सांगवान (81 गेंद पर 30 रन) को भी आउट किया जिससे 30वें ओवर में दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 97 रन हो गया।

दिल्ली के कप्तान बडोनी ने इसके बाद टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने रेलवे के बाएं हाथ के स्पिनर अयान चौधरी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और उन पर तीन छक्के जड़े। उन्होंने लगातार दो छक्कों के साथ 90 रन के स्कोर को पार किया लेकिन कर्ण शर्मा की गेंद पर स्वीप करने से चूककर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के मारे।

बडोनी रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। दूसरी तरफ जमशेदपुर में तमिलनाडु ने क्वार्टर फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। झारखंड के खिलाफ मैच जीतने के लिए उसे अब 97 रन की जरूरत है।

पहले दिन छह विकेट चटकाने के बाद स्पिन ऑलराउंडर उत्कर्ष सिंह ने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया और झारखंड की दूसरी पारी में 35 रन बनाए। मेजबान टीम ने तमिलनाडु को जीत के लिए 233 रन का लक्ष्य दिया। एक विकेट पर पांच रन से आगे खेलते हुए उत्कर्ष और आदित्य सिंह झारखंड की दूसरी पारी में शीर्ष स्कोरर रहे। दोनों ने 35-35 रन बनाए।

झारखंड ने दूसरी पारी 154 रन बनाए। तमिलनाडु ने अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए 137 रन तक पांच विकेट खो दिए। विजय शंकर और अजित राम स्टंप्स के समय क्रमश: 33 और पांच रन बनाकर खेल रहे थे। तमिलनाडु 25 अंक के साथ ग्रुप में सबसे आगे है और उसे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है।

राजकोट में ग्रुप के एक अन्य मैच में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शतक से चूक गए और 99 रन बनाए। सौराष्ट्र ने रणजी मैच में फॉलोऑन देकर असम पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। सौराष्ट्र ने अपने कल के स्कोर में 114 रन जोड़ते हुए 474 रन बनाए। सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए असम को 41 ओवर में सिर्फ 164 रन पर ढेर कर दिया।

बड़ी बढ़त के साथ सौराष्ट्र ने फॉलोऑन लागू दिया जिसके बाद असम ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। असम की टीम अब भी 243 रन से पीछे है और उसे हार से बचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। सौराष्ट्र शनिवार को बोनस अंक के साथ जीत हासिल करना चाहेगा।

Open in app