रणजी ट्रॉफी: हरियाणा ने गोवा को 143 रन से रौंदा, दर्ज की अपनी पहली जीत

Ranji Trophy: हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी में गोवा को 143 रन से हराकार इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की, तेज गेंदबाज आशीष हुड्डा की दमदार गेंदबाजी

By भाषा | Published: November 23, 2018 5:20 PM

Open in App
ठळक मुद्देहरियाणा ने रणजी ट्रॉफी में गोवा को 143 रन से दी शिकस्तहरियाणा की ये इस सीजन में पहली जीत, तो गोवा की तीन मैचों में दूसरी हार हैहरियाणा ने 276 और 185 रन बनाए, तो गोवा ने 177 और 141 रन बनाए

रोहतक, 23 नवंबर: मध्यम गति के गेंदबाज आशीष हुड्डा की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की मदद से हरियाणा ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच में शुक्रवार को यहां गोवा को 143 रन से हराकर वर्तमान सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की। 

गोवा के सामने 285 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम मैच के चौथे और अंतिम दिन 141 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से एस प्रभुदेसाई ने सर्वाधिक 36 रन बनाये। हरियाणा के लिये आशीष हुड्डा ने 54 रन देकर छह और हर्षल पटेल ने 40 रन देकर तीन विकेट लिये। 

हरियाणा ने अपनी पहली पारी में 276 रन बनाकर गोवा को 177 रन पर आउट कर दिया था। हरियाणा ने दूसरी पारी में 185 रन बनाये थे। गोवा की तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

इस हार के बावजूद इस मैच में गोवा के लिए कुछ सकारात्म बातें भी रहीं, जिनमें कृष्णा दास की घातक गेंदबाजी भी शामिल हैं। दास ने दोनों पारियों में क्रमश: 6 और 5 विकेट समेत 11 विकेट झटकते हुए अपनी गेंदबाजी की छाप छोड़ी।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या