Ranji Trophy Final, Saurashtra vs Bengal: बंगाल ने तीसरे दिन 3 विकेट गंवाकर बनाए 134 रन, सौराष्ट्र को अभी भी 291 रनों की बढ़त

Ranji Trophy Final, Saurashtra vs Bengal: सौराष्ट्र और बंगाल के बीच राजकोट में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2020 फाइनल मैच के तीसरे दिन का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: March 11, 2020 10:28 AM2020-03-11T10:28:04+5:302020-03-11T17:22:07+5:30

Ranji Trophy Final, Sau vs Ben Day 3 Live Update: Saurashtra vs Bengal Ranji Trophy 2020 Live Update and Score update | Ranji Trophy Final, Saurashtra vs Bengal: बंगाल ने तीसरे दिन 3 विकेट गंवाकर बनाए 134 रन, सौराष्ट्र को अभी भी 291 रनों की बढ़त

रणजी ट्रॉफी फाइनल लाइव स्कोर, सौराष्ट्र vs बंगाल

googleNewsNext
Highlightsरणजी ट्रॉफी 2020 का फाइनल मुकाबला राजकोट में सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खेला जा रहा है।सेमीफाइनल में सौराष्ट्र ने गुजरात को और बंगाल ने कर्नाटक को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

बंगाल की टीम ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2020 के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए थे। बंगाल की टीम अभी भी सौराष्ट्र से 291 रन पीछे है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सुदीप चटर्जी 47 और रिद्धिमान साहा 4 रन बनाकर खेल रहे थे।

बंगाल की टीम को सुदीप कुमार घरामी (26), अभिमन्यु ईश्वरन (9) और मनोज तिवारी (35) के रूप में तीन झटके लगे हैं। सौराष्ट्र की ओर से धर्मेंद्रसिंह जडेजा, प्रेरक मांकड़ और चिराग जानी को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले अर्पित वासवदा (106) और चेतेश्वर पुजारा (66) की शानदार पारियों के सहारे सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे। बंगाल की ओर से आकाश दीप ने चार, शहबाज अहमद ने तीन, मुकेश कुमार ने दो और ईशान पोरेल ने एक विकेट चटकाया था।

Ranji Trophy Final, Saurashtra vs Bengal Live: सौराष्ट्र vs बंगाल लाइव अपडेट

- 65 ओवर का खेल होने के बाद अंपायरों ने तीसरे दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 134 रन बना लिए हैं, लेकिन टीम अभी भी सौराष्ट्र के पहली पारी में बना 425 रनों से 291 रन पीछे हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सुदीप चटर्जी 47 रन और रिद्धिमान साला 4 रन बनाकर खेल रहे थे।

- 53वें ओवर की दूसरी गेंद पर चिराज जानी ने मनोज तिवारी को आउट कर बंगाल को तीसरा झटका दिया। मनोज तिवारी 116 गेंदों में दो चौके की मदद से 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 52.2 ओवर के बाद बंगाल का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 124 रन है और टीम अभी भी 301 रन पीछे है।

- 42 ओवर के बाद अंपायरों ने टी ब्रेक का फैसला किया। टी ब्रेक तक बंगाल की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए थे। मनोज तिवारी 27 और सुदीप चटर्जी 24 रन बनाकर खेल रहे थे। बंगाल की टीम अभी भी सौराष्ट्र से 331 रनों से पीछे है।

- 14.5 ओवर के बाद अंपायरों ने लंच ब्रेक का फैसला किया। लंच ब्रेक तक बंगाल की टीम ने 35 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। मनोज तिवारी और सुदीप चटर्जी बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले अभिमन्यु ईश्वरन 9 और सुदीप कुमार घरमी 26 रन बनाकर आउट हो गए थे।

- सौराष्ट्र को 425 रनों पर समेटने के बाद बंगाल की ओर से अभिमन्यु ईश्वरन और सुदीप कुमार घरमी ने पारी शुरू की।

- पहली पारी में सौराष्ट्र की ओर से अर्पित वासवदा ने 106 और चेतेश्वर पुजारा ने 66 रनों की पारी खेली, जबकि बंगाल की ओर से आकाशदीप ने चार और शहबाज अहमद ने तीन विकेट चटकाए।

- 172वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शहबाज अहमद ने जयदेव उनादकट को आउट कर खत्म की सौराष्ट्र की पारी और टीम ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 425 रन बनाए हैं। सौराष्ट्र की ओर से अंत में धर्मेंद्रसिंह जडेजा 33 रन बनाकर नाबाद रहे।

- 170 ओवर के बाद सौराष्ट्र का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 416 रन। क्रीज पर धर्मेंद्रसिंह जडेजा (26) और जयदेव उनादकट (18) मौजूद।

- 161वें ओवर की तीसरी गेंद पर आकाश दीप ने चिराग जानी को आउट कर सौराष्ट्र को 9वां झटका दिया। चिराग 50 गेंदों में एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 160.3 ओवर के बाद सौराष्ट्र का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 387 रन।

- सौराष्ट्र की टीम ने दूसरे 8 विकेट के नुकसान पर 384 रन बना लिए थे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक  चिराग जानी और धर्मेंद्रसिंह जडेजा 13-13 रन बनाकर खेल रहे थे।

- पहले दिन सौराष्ट्र की टीम ने 80.5 ओवर बल्लेबाजी की थी और 5 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए थे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

सौराष्ट्र : जयदेव उनादकट (कप्तान), हरविक देसाई, अवि बरोट (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजार, विश्वराज जडेजा, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वादवदा, चिराग जानी, प्रेरक मनकाद, धर्मेंद्र सिंह जडेजा और चेतन सकारिया।

बंगाल : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सुदीप कुमार घरमी, सुदीप चटर्जी, मनोज तिवारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आकाश दीप, अंसतुप मजुमदार, मुकेश कुमार, अरनब नंदी, ईशान पोरेल और शहबाज अहमद।

Open in app