रहाणे और पृथ्वी शॉ खेलेंगे कर्नाटक के खिलाफ मुंबई के लिए रणजी मैच, पिछले मैच में रेलवे से मिली थी 10 विकेट से शिकस्त

Ajinkya Rahane, Prithvi Shaw: अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ कर्नाटक के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी मैच में होंगे मुंबई टीम का हिस्सा

By भाषा | Published: December 31, 2019 10:18 AM

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक के खिलाफ रणजी मैच के लिए अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ मुंबई की टीम मेंइन दोनों की मौजूदगी के बावजूद मुंबई को रेलवे से मिली थी 10 विकेट से शिकस्त

मुंबई: टेस्ट विशेषज्ञ अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ कर्नाटक के खिलाफ रणजी मुकाबले में मुंबई की ओर से मैदान में उतरेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ ने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें दोनों खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा गया है।

इस मुकाबले को तीन जनवरी से यहां के बांद्रा कुर्ला परिसर में खेला जाना है। रहाणे और शॉ ने मौजूदा सत्र में मुंबई की ओर से दोनों मैच खेले हैं। यह मुकाबले बड़ौदा और रेलवे के खिलाफ खेले गये थे। शॉ ने बड़ौदा के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था जिसमें टीम ने जीत दर्ज की। वह हालांकि रेलवे के खिलाफ दोनों पारियों में विफल रहे और रेलवे ने इस मुकाबले में 41 बार की चैंपियन को 10 विकेट से हराया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 63 टेस्ट खेलने वाले रहाणे इन दोनों मैचों में बल्ले से कमाल करने में नाकाम रहे। राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़े श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

मुंबई की रणजी टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे (उपकप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, शुभम रंजने, आकाश पारकर, सिद्धेश लाड, शम्स मुलानी, विनायक भोईर, शशांक अत्तारडे, रायस्ट डियाज, तुषार देशपांडे, दीपक शेट्टी और एकनाथ केरकर। 

टॅग्स :अजिंक्य रहाणेपृथ्वी शॉरणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या