Ranji Trophy: हिमांशु सांगवान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विराट कोहली को बोल्ड करने वाले नौवें तेज गेंदबाज बने

पारी के 28वें ओवर में कोहली 15 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हो गए, जिससे उनका ऑफ स्टंप दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सांगवान की गेंद पर गिर गया।

By रुस्तम राणा | Updated: January 31, 2025 15:47 IST

Open in App

Ranji Trophy 2025: हिमांशु सांगवान शुक्रवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली बनाम रेलवे रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान विराट कोहली को प्रथम श्रेणी मैच में बोल्ड करने वाले केवल नौवें तेज गेंदबाज बन गए।

पारी के 28वें ओवर में कोहली 15 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हो गए, जिससे उनका ऑफ स्टंप दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सांगवान की गेंद पर गिर गया। पिछली गेंद पर कोहली ने गेंदबाज की गेंद पर चौका जड़ दिया था। हालांकि, कोहली इसी तरह का शॉट लगाने की कोशिश में चूक गए क्योंकि गेंद पिछली गेंद की तुलना में उनके पास ज्यादा स्विंग हुई।

ऐसा अक्सर नहीं होता कि कोई तेज गेंदबाज कोहली के डिफेंस को भेदकर उन्हें लाल गेंद से आउट कर दे। कोहली आखिरी बार 2022 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर बोल्ड आउट हुए थे। कुल मिलाकर, कोहली अपने एफसी (फर्स्ट क्लास) करियर में केवल 24 बार बोल्ड आउट हुए हैं।

विराट कोहली को आउट करने वाले तेज गेंदबाज

1) शैलेंद्र गहलोत - राजस्थान (2006)2) असद अली - सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड (2008)3) लियाम प्लंकेट - इंग्लैंड (2014)4) मिशेल जॉनसन - ऑस्ट्रेलिया (2014)5) शैनन गेब्रियल - वेस्टइंडीज (2016)6) कगिसो रबाडा - दक्षिण अफ्रीका (2018)7) बेन स्टोक्स - इंग्लैंड (2021)8) मैट पॉट्स - इंग्लैंड (2022)9)हिमांशु सांगवान - रेलवे (2025)

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या