Ranji Trophy 2022: ममता सरकार में खेल मंत्री मनोज तिवारी फ्लॉप, रणजी के दूसरे मैच में 2 रन पर आउट, पहले मैच में बनाए थे 0 और 37 रन

Ranji Trophy 2022: बायें हाथ के स्पिनर तनय त्यागराजन के पांच विकेट की मदद से हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में गुरुवार को यहां बंगाल को पहली पारी में 242 रन पर आउट कर दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 24, 2022 17:56 IST

Open in App
ठळक मुद्देरवि तेजा ने तीन और बी पुनैया ने दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।बंगाल की तरफ से आठवें नंबर के बल्लेबाज अभिषेक बनर्जी ने सर्वाधिक 73 रन बनाये।शाहबाज अहमद ने 40 रन का योगदान दिया।

Ranji Trophy 2022: ममता सरकार के खेल मंत्री मनोज तिवारी फिर से फ्लॉप हो गए हैं। रणजी ट्रॉफी के दूसरे मैच में 2 रन आउट हो गए। तिवारी ने 14 गेंद में 2 रन बनाए। पहले मैच में बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 37 रन बनाए थे। कई साल के बाद टीम में वापसी की है।

बायें हाथ के स्पिनर तनय त्यागराजन के पांच विकेट की मदद से हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में गुरुवार को यहां बंगाल को पहली पारी में 242 रन पर आउट कर दिया। त्यागराजन ने 37 रन देकर पांच विकेट लिये। रवि तेजा ने तीन और बी पुनैया ने दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले बंगाल की तरफ से आठवें नंबर के बल्लेबाज अभिषेक बनर्जी ने सर्वाधिक 73 रन बनाये जबकि शाहबाज अहमद ने 40 रन का योगदान दिया। हैदराबाद की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और वह पहले दिन का खेल समाप्त होने पर दो विकेट पर 15 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। बंगाल की तरफ से दोनों विकेट मुकेश कुमार ने लिये। स्टंप उखड़ने के समय कप्तान तन्मय अग्रवाल पांच और हिमालय अग्रवाल 10 रन पर खेल रहे थे।

ग्रुप बी के ही एक अन्य मैच में बड़ौदा ने मध्यम गति के गेंदबाज अभिमन्यु सिंह राजपूत के पांच तथा भार्गव भट और बाबाशफी पठान के दो-दो विकेट की मदद से चंडीगढ़ को 168 रन पर आउट करके टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला सही ठहराया। बड़ौदा ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 80 रन बनाये हैं और अब वह चंडीगढ़ से 88 रन पीछे है। सलामी बल्लेबाज ज्योत्सनील सिंह 31 और प्रत्युष कुमार 22 रन पर खेल रहे हैं। 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीमनोज तिवारीपश्चिम बंगालममता बनर्जीकोलकाताबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या