Ranji Trophy Day 3: सर्विसेस ने त्रिपुरा को दी मात, रेलवे ने मुंबई को 10 विकेट से रौंदा, गुजरात ने केरल को हराया, जानें 18 मैचों के तीसरे दिन का हाल

Ranji Trophy 2019-20, Round 3: Day 3: रणजी ट्रॉफी के राउंड-3 के तीसरे दिन के 18 मैचों के लाइव अपडेट्स के लिए क्लिक करें

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 27, 2019 10:47 AM2019-12-27T10:47:47+5:302019-12-27T18:35:35+5:30

Ranji Trophy 2019-20, Round 3: Day 3, Live Updates, Delhi, Mumbai, Hyderabad | Ranji Trophy Day 3: सर्विसेस ने त्रिपुरा को दी मात, रेलवे ने मुंबई को 10 विकेट से रौंदा, गुजरात ने केरल को हराया, जानें 18 मैचों के तीसरे दिन का हाल

रणजी ट्रॉफी के तीसरे दिन रेलवे के खिलाफ सस्ते में आउट हुए अजिंक्य रहाणे

googleNewsNext

रणजी ट्रॉफी 2019-20 के राउंड-3 के तीसरे दिन शुक्रवार को 18 मैच खेले जा रहे हैं। मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को  गुजरात ने केरल को 90 रन से हराते हुए राउंड-3 में पहला मैच जीता। वहीं रेलवे ने मुंबई को 10 विकेट से हराते हुए जोरदार जीत हासिल की।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली की टीम को हैदराबाद के खिलाफ जीत से सिर्फ 60 रन दूर थी, जबकि अरुणाचल प्रदेश को मणिपुर के खिलाफ जीत के लिए 132 रनों की जरूरत थी। आइए जानें क्या है अन्य मैचों का हाल..

रणजी ट्रॉफी, राउंड-3, तीसरे दिन का LIVE अपडेट्स

मिजोरम vs पुडुचेरी: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मिजोरम की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 30 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे और टीम को पारी की हार से बचने के लिए 355 रन बनाने हैं। मिजोरम की टीम पहली पारी में 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जबकि पुडुचेरी ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 458 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

बंगाल vs आंध्र प्रदेश: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक आंध्र प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए थे और टीम अभी भी बंगाल के 289 रनों से 1179 रन पीछे है।

ओडिशा vs उत्तराखंड: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उत्तराखंड ने दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे। उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 117 रन बनाकर आउट हो गई थी, जबकि ओडिशा ने पहली पारी में 253 रन बनाए थे।

सिक्किम vs नागालैंड: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नगालैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए थे। सिक्किम की टीम पहली पारी में 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

अरुणाचल प्रदेश vs मणिपुर: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 132 रनों की जरूरत है। अरुणाचल की टीम पहली पारी में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जबकि मणिपुर की टीम ने 196 और 215 रन बनाए थे।

कर्नाटक vs हिमाचल प्रदेश: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए थे। कर्नाटक की टीम पहली पारी में 166 रनों पर ऑल आउट हो गई थी, जबकि हिमाचल ने पहली पारी में 280 रन बनाए थे।

बिहार vs गोवा: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक गोवा की टीम ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिए थे। बिहार की टीम पहली पारी में 326 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

सर्विसेज vs त्रिपुरा: सर्विसेस (173 और 41/2) ने त्रिपुरा को (126 और 84) को 8 विकेट से हराया।

दिल्ली vs हैदराबाद: दिल्ली की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसीर पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 60 रनों की जरूरत है। दिल्ली ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे, जबकि हैदराबाद की टीम 69 और 298 रन बनाकर आउट हुई थी।

महाराष्ट्र vs छत्तीसगढ़: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए थे, जबकि पहली पारी में महाराष्ट्र ने 289 रन बनाए थे। छत्तीसगढ़ की टीम पहली पारी में 286 रन बनाकर आउट हुई थी।

झारखंड vs हरियाणा: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए थे और टीम हरियाणा से 177 रन पीछे है। हरियाणा ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए थे।

गुजरात vs केरल: गुजरात (127, 210) ने केरल (70, 177) को 90 रन से हराया। गुजरात के लिए 5 विकेट लेने वाले चिंतन गाजा को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया।

विदर्भ vs पंजाब: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 132 रन बना लिए थे और टीम विदर्भ के स्कोर 338 रन से अभी भी 206 रन पीछे है।

मध्य प्रदेश vs तमिलनाडु: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तमिलनाडु ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए थे। पहली पारी में तमिलनाडु की टीम 149 रनों पर ऑल आउट हो गई थी, जबकि मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 333 रन बनाए थे।

मुंबई vs रेलवे: रेलवे ने तीसरे दिन लंच के बाद स्टार बल्लेबाजों से सजी मुंबई को 10 विकेट से रौंद दिया। मुंबई की टीम 114 रन बनाने के बाद 198 रन पर सिमट गई, जबकि पहली पारी में 266 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 47 रन बनाते हुए मैच 10 विकेट से जीत लिया। पहली पारी में 112 रन बनाने वाले रेलवे के कप्तान कर्ण शर्मा को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया।

सौराष्ट्र vs उत्तर प्रदेश: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में 523 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और सौराष्ट्र (331 रन) के खिलाफ 192 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।

जम्मू-कश्मीर vs असम: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक असम की टीम ने बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए थे। इससे पहले जम्मू कश्मीर की टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 460 रन बनाकर घोषित कर दिया था।

मेघालय vs चंडीगढ़: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेघालय की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए थे। चंडीगढ़ की टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 455 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

Open in app