रणजी ट्रॉफी-2019-20 में 25 दिसंबर से मुंबई और रेलवे के बीच एलीट ग्रुप बी का मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई की पहली पारी सिर्फ 114 रन पर ही सिमट गई। आलम ये रहा कि 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी ना छू सके।
स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई को पहला झटका पृथ्वी शॉ (12) के रूप में सिर्फ 18 के स्कोर पर लगा। वहीं अजिंक्य रहाणे (5) भी दूसरे विकेट के रूप में चलते बने। यहां से टीम संभल नहीं सकी। आलम ये रहा कि 79 के स्कोर तक आधी खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे।
मुंबई को 100 के स्कोर पर छठा झटका लगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दूसरे छोर पर खूंटा जमाए रखा था, लेकिन वो भी 39 रन से ज्यादा नहीं बना सके। इस टीम ने अपने आखिरी 5 विकेट 14 रन के अंदर गंवा दिए। रेलवे की ओर से टी प्रदीप ने 6, जबकि अमित मिश्रा ने 3 शिकार किए।