रणजी ट्रॉफी: उत्तर प्रदेश-झारखंड का मैच ड्रॉ, तमिलनाडु के खिलाफ पंजाब को मिले 3 अंक

झारखंड को तीन अंक मिले जबकि उत्तर प्रदेश को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

By भाषा | Published: December 17, 2018 07:58 PM2018-12-17T19:58:02+5:302018-12-17T19:58:02+5:30

ranji trophy 2018 uttar pradesh jharkhand match ends with draw punjab plays draw with tamilnadu | रणजी ट्रॉफी: उत्तर प्रदेश-झारखंड का मैच ड्रॉ, तमिलनाडु के खिलाफ पंजाब को मिले 3 अंक

रणजी ट्रॉफी (फाइल फोटो)

googleNewsNext

सलामी बल्लेबाज मोहम्मद सैफ (नाबाद 64) और युवा प्रियम गर्ग (नाबाद 80) के बीच अटूट शतकीय साझेदारी से उत्तर प्रदेश ने लखनऊ में झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी मैच ड्रॉ करा लिया। 

झारखंड ने कुमार देवब्रत (78) और कप्तान इशान किशन (53) के अर्धशतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 213 रन पर समाप्त घोषित करके उत्तर प्रदेश के सामने 325 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था। 

उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने विकेट बचाये रखने को तरजीह दी। सैफ और गर्ग ने दूसरे विकेट के लिये 130 रन जोड़े। उत्तर प्रदेश ने जब अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 174 रन बनाये थे तब दोनों कप्तान ड्रा पर सहमत हो गये। 

झारखंड ने पहली पारी में 354 रन बनाकर उत्तर प्रदेश को 243 रन पर आउट कर दिया था। इस तरह से झारखंड को तीन अंक मिले जबकि उत्तर प्रदेश को एक अंक से संतोष करना पड़ा। झारखंड के अब छह मैचों में 24 और उत्तर प्रदेश के इतने ही मैचों में 25 अंक हैं।

पंजाब को तमिलनाडु के खिलाफ ड्रा मैच से तीन अंक

कप्तान बाबा इंद्रजीत सहित पांच बल्लेबाजों के अर्धशतक से तमिलनाडु ने सोमवार को मोहावी में पंजाब के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच ड्रॉ कराया लेकिन मेजबान टीम पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल करने में सफल रही। तमिलनाडु को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

पहली पारी में 264 रन से पिछड़ने वाली तमिलनाडु की टीम आज तीन विकेट पर 166 रन से आगे खेलने उतरी और कप्तान अपराजित (93), दिनेश कार्तिक (74) और विजय शंकर (नाबाद 51) की पारियों की बदौलत छह विकेट पर 383 रन बनाने में सफल रही जिसके बाद दोनों कप्तान मैच ड्रॉ समाप्त करने को राजी हो गए।

तमिलनाडु की ओर से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाजों अभिनव मुकुंद (74) और एन जगदीशन (50) ने भी कल अर्धशतक जड़े थे। 
पंजाब की ओर से युवराज सिंह और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।

तमिलनाडु ने पहली पारी में 215 रन बनाए थे जिसके जवाब में पंजाब की टीम 479 रन बनाने में सफल रही थी। पंजाब के पांच मैचों में 12 अंक हो गए हैं जबकि तमिलनाडु के छह मैचों में 12 अंक हैं।

Open in app