रणजी ट्रॉफी: नागालैंड के खिलाफ बिहार जीत से तीन विकेट दूर, झारखंड के सामने मैच बचाने की चुनौती

446 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगालैंड के लिए रोंगसेन जोनाथन (नाबाद 57) के अलावा कोई और टिककर नहीं खेल सका।

By भाषा | Published: December 24, 2018 07:44 PM2018-12-24T19:44:53+5:302018-12-24T19:44:53+5:30

ranji trophy 2018 plate group bihar three wickets away from win against nagaland | रणजी ट्रॉफी: नागालैंड के खिलाफ बिहार जीत से तीन विकेट दूर, झारखंड के सामने मैच बचाने की चुनौती

रणजी ट्रॉफी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

googleNewsNext

पटना: विवेक कुमार (61 रन पर चार विकेट) और आशुतोष अमन (26 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बिहार ने रणजी ट्राफी प्लेट ग्रुप के मैच में सोमवार को यहां नगालैंड के 112 रन पर सात विकेट झटक कर जीत की तरफ कदम बढ़ा दिये। 

मैच के आखिरी दिन खेल में बिहार को जीत के लिए तीन विकेट की जरूरत है जबकि नगालैंड को हार टालने के लिए 334 रन बनाने होगे जो लगभग असंभव सा है।

पहली पारी में 59 रन से पिछड़ने वाली बिहार की टीम ने तीसरे दिन की शुरूआत तीन विकेट पर 255 रन से की और कल के नाबाद बल्लेबाज मंगल मेहरूर (177) और एमडी रहमतुल्लाह (107) ने चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की। उत्कर्ष भास्कर (46) और विकास रंजन (53) ने भी उपयोगी पारी खेली। बिहार ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 504 रन पर घोषित की जिससे नगालैंड को जीत के लिए 446 रन का लक्ष्य मिला। 

नगालैंड के लिए अबरार काजी ने पांच और रजत भाटिया ने दो विकेट लिये। जीत के लिए 446 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगालैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोंगसेन जोनाथन (नाबाद 57) के अलावा कोई और टिककर नहीं खेल सका। स्टंप्स के समय जोनाथन के साथ इनाकातो झिमोमी (18) क्रीज पर मौजूद थे।

झारखंड के खिलाफ सेना को 270 रन का लक्ष्य

उत्कर्ष सिंह के शतक की मदद से झारखंड ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी के मैच के तीसरे दिन रांची में दूसरी पारी में 343 रन बनाकर सेना को 270 रन का लक्ष्य दिया। 

अपने दूसरे दिन के स्कोर एक विकेट पर 49 रन से आगे खेलते हुए झारखंड ने दूसरी पारी में 343 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज कुमार देबब्रत ने 53 और उत्कर्ष सिंह ने 114 रन बनाये।

देबब्रत ने 87 गेंदों में सात चौकों की मदद से अर्धशतक बनाया जबकि उत्कर्ष ने 234 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 12 चौके जड़े। अनुकूल राय ने 50 और ईशांक जग्गी ने 40 रन बनाये। सेना के लिये रजत पालीवाल ने तीन विकेट लिये। इससे पहले झारखंड के 193 रन के जवाब में सेना ने पहली पारी में 267 रन बनाये थे।

Open in app