रणजी ट्रॉफी 2018: युवराज हुए फ्लॉप, पंजाब को हिमाचल प्रदेश ने हराया, हरियाणा ने त्रिपुरा को दी मात

युवराज सिंह दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। पहली पारी मे चार रन बनने वाले युवराज दूसरी पारी में नौ रन बनाकर बोल्ड हो गये।

By भाषा | Published: December 9, 2018 03:50 PM2018-12-09T15:50:22+5:302018-12-09T15:50:22+5:30

ranji trophy 2018 himachal pradesh beat punjab while haryana wins against tripura | रणजी ट्रॉफी 2018: युवराज हुए फ्लॉप, पंजाब को हिमाचल प्रदेश ने हराया, हरियाणा ने त्रिपुरा को दी मात

युवराज सिंह (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-बी के मैच रविवार को चौथे दिन चंडीगढ़ को पंजाब को पारी और 107 रन से हराकर सात अंक हासिल किये। युवराज सिंह दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए। पंजाब की ओर से खेलते हुए युवराज पहली पारी में  4 रन बनाकर आउट हुए थे जबकि दूसरी पारी में वे 9 रन बना सके। वहीं, एक अन्य मैच में हरियाणा ने त्रिपुरा को हराया।

हिमाचल के खिलाफ पंजाब की जीत

पहली पारी में महज 84 रन पर सिमटने वाली पंजाब की टीम को फॉलोआन मिला। उसने चौथे और अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी आठ विकेट 195 रन से आगे बढ़ायी। हिमाचल ने मजह चार रन के अंदर ही बाकी बचे दो विकेटों को झटक कर जीत की औपचारिकता पूरी की। गुरविंदर सिंह ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए जबकि अर्पित गुलेरिया और मयंक डागर को दो-दो सफलता मिली। 

हिमाचल ने पहली बारी में 390 रन बनाने के बाद पंजाब की पारी को 84 रन पर समेट कर फॉलोआन दिया था। पंजाब की दूसरी पारी भी 199 रन पर सिमट गयी। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रहे पंजाब के युवराज सिंह दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। पहली पारी मे चार रन बनने वाले युवराज दूसरी पारी में नौ रन बनाकर बोल्ड हो गये।

हरियाणा ने त्रिपुरा को 55 रन से हराया

अमित राणा के चार और टीनू कुंदू के तीन विकेट की मदद से हरियाणा ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी के मैच के चौथे दिन रविवार को अगरतला में त्रिपुरा की दूसरी पारी 106 रन पर समेट कर 55 रन से जीत दर्ज की।

चौथी पारी में 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिपुरा ने दिन की शुरूआत सात विकेट पर 104 रन से की लेकिन मात्र दो रन जोड़कर उसके बाकी तीनों विकेट गिर गये। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 23 रन प्रत्यूष सिंह ने बनाये। वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज थे। 

इससे पहले हरियाणा ने प्लेअर ऑफ द मैच राहुल डागर की 114 रन की पारी के दम पर 292 रन बनाये। जिसके जवाब में त्रिपुरा की टीम 250 रन पर आउट हो गयी। पहली पारी में 42 रन बढ़त लेने वाले हरियाणा की दूसरी पारी मात्र 119 रन पर सिमट गयी थी।

Open in app