Highlightsचेन्नई सुपर किंग्स के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश ने 76 रन देकर पांच विकेट लिए।विदर्भ की टीम को छोड़कर महाराष्ट्र की टीम से जुड़े गुरबानी ने 54 रन देकर तीन विकेट चटकाये।बड़ौदा 27 अंक के साथ दूसरे और मुंबई 22 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
Ranji 2025: मुकेश चौधरी और रजनीश गुरबानी की घातक गेंदबाजी से महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में बड़ौदा पर 439 रन की बड़ी जीत दर्ज की। बड़ौदा को जीत के लिए 617 रन का असंभव जैसा लक्ष्य मिला था और मैच के आखिरी दिन उसकी कोशिश ऑल आउट होने बच कर एक अंक हासिल करने की थी। टीम हालांकि इस प्रयास में बुरी तरह से विफल रही और 36 ओवर में 177 रन पर आउट हो गयी। बड़ौदा की हार से गत चैम्पियन मुंबई की रणजी ट्रॉफी के नॉक-आउट चरण के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें जीवंत हो गयी है।
चेन्नई सुपर किंग्स के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश ने 76 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि विदर्भ की टीम को छोड़कर महाराष्ट्र की टीम से जुड़े गुरबानी ने 54 रन देकर तीन विकेट चटकाये। इस मैच के बाद ग्रुप तालिका में जम्मू कश्मीर 29 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि बड़ौदा 27 अंक के साथ दूसरे और मुंबई 22 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
महाराष्ट्र सहित ग्रुप की अन्य टीमें नॉकआउट चरण में क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर है। मुंबई का अगला मुकाबला मेघालय से है और टीम इस मैच से सात अंक हासिल कर अपने कुल अंक को 29 तक पहुंच कर नॉकआउट चरण के लिए दावा पेश कर सकती है। बड़ौदा के सामने जम्मू कश्मीर की चुनौती होगी।
इस मैच को जीतने या पहली पारी में बढ़त लेने वाली टीम का नॉक आउट में स्थान तय हो जायेगा। अगरतला में खेला ग्रुप के एक अन्य मैच में सेना ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर त्रिपुरा के खिलाफ तीन अंक हासिल किये जबकि शिलांग में खेले गए मुकाबले में ओडिशा ने मेघालय को पारी और 56 रन से हराया।
चंडीगढ़ पर बड़ी जीत के साथ तमिलनाडु का रणजी नॉकआउट चरण में पहुंचना लगभग पक्का
तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के चौथे दिन रविवार को यहां चंडीगढ़ को 209 रन से हराकर नॉकआउट चरण में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। जीत के लिए 403 रन का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम वामहस्त स्पिनर अजीत राम (89 रन पर चार विकेट) और आर साई किशोर (62 रन पर चार विकेट) की फिरकी के आगे 193 रन पर आउट हो गयी।
चंडीगढ़ के लिए कप्तान मनन वोहरा ने नाबाद 100 रन बनाये लेकिन टीम के आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में रन बनाने में नाकाम रहे। तमिलनाडु की टीम ग्रुप तालिका में छह मैचों में 25 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि चंडीगढ़ 19 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। सौराष्ट्र 18 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। इन तीनों के अलावा ग्रुप की अन्य टीमों के लिए अगले चरण में पहुंचने की संभावना काफी कम है।
तमिलनाडु का अगला मैच झारखंड से है जबकि चंडीगढ़ के सामने छत्तीसगढ़ की चुनौती होगी। सौराष्ट्र अपने घरेलू मैदान पर असम के खिलाफ खेलेगा। जमशेदपुर में खेले गया ग्रुप के एक अन्य मैच में झारखंड ने छत्तीसगढ़ को आठ विकेट से हराया जबकि गुवाहाटी में असम और रेलवे का मैच बराबरी पर ड्रॉ रहा।
वाडकर और दुबे चमके, विदर्भ ने वापसी कर राजस्थान को 221 रन से हराया
कप्तान अक्षय वाडकर के शानदार शतक और स्पिनर हर्ष दुबे के 10 विकेट की मदद से विदर्भ ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में राजस्थान पर 221 रन की शानदार जीत दर्ज की। कप्तान वाडकर (139), यश राठौड़ (98) और आल राउंडर नचिकेत भूते (87) ने दूसरी पारी में अहम भूमिका निभाई जिससे विदर्भ ने नौ विकेट पर 428 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।
बाएं हाथ के स्पिनर दुबे (19 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट) ने फिर शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई, उन्होंने मैच में 10 विकेट हासिल किये जिससे राजस्थान की टीम महज 107 रन पर सिमट गई जबकि विदर्भ की टीम पहली पारी के आधार पर 100 रन से पीछे थी। इस जीत से विदर्भ (36) छह अंक मिले जिससे उसने अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया।
दूसरी पारी में मुश्किल स्थिति में वाडकर ने पहले राठौड़ के साथ 94 रन की अहम भागीदारी निभाई। राठौड़ अपना शतक बनाने से चूक गये, उनके आउट होने के बाद वाडकर और भुते की 172 रन की साझेदारी से विदर्भ ने शिंकजा कस दिया। विदर्भ ने सुबह सात विकेट पर 358 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए चौथे दिन में 70 रन और जोड़कर पारी घोषित कर दी।
इससे राजस्थान को जीत के लिए 329 रन का लक्ष्य मिला। वाडकर ने 269 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान 14 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि भूते ने छह चौके और तीन छक्के जमाये। पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले 22 वर्षीय दुबे और ऑफ स्पिनर अक्षय वाखरे (तीन रन देकर दो विकेट) ने फिर राजस्थान के बल्लेबाजी लाइनअप को झकझोरने की शुरुआत की।
दोनों ने मिलकर आठ विकेट झटके और मेजबान टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाकर महज 43.3 ओवर में सिमट गई। ग्रुप बी के अन्य मैचों में आंध्र ने पुडुचेरी से ड्रॉ खेला जबकि हैदराबाद ने हिमाचल प्रदेश को पारी और 43 रन से शिकस्त दी।