उमर अकमल पर 3 साल का बैन लगने के बाद उन पर भड़के रमीज राजा, कहा, 'मूर्खों की लिस्ट में हुए शामिल'

Ramiz Raja slams Umar Akmal: पीसीबी द्वारा फिक्सिंग मामले में तीन साल के लिए प्रतिबंधित हुए उमर अकमल पर रमीज राजा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे होना चाहिएउ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 28, 2020 01:02 PM2020-04-28T13:02:36+5:302020-04-28T13:02:36+5:30

Ramiz Raja slams Umar Akmal After Pakistan Batsman Is Banned For 3 Years | उमर अकमल पर 3 साल का बैन लगने के बाद उन पर भड़के रमीज राजा, कहा, 'मूर्खों की लिस्ट में हुए शामिल'

उमर अकमल पर पीसीबी ने लगाया है तीन साल का बैन

googleNewsNext
Highlightsफिक्सिंग ऑफर की जानकारी देने में नाकाम रहने पर पीसीबी ने उमर अकमल पर लगाया 3 साल का बैनरमीज राजा ने कहा कि उमर अकमल जैसे लोगों को सलाखों के पीछे होना चाहिए

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा तीन सालों के लिए प्रतिबंधित उमर अकमल की कड़ी आलोचना की है। अकमल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल में मिले फिक्सिंग के ऑफर की जानकारी देने में नाकाम रहने के लिए तीन साल का बैन लगा दिया है।  

पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट और 198 वनडे खेलने वाले राजा ने उमर अमकल को अपनी प्रतिभा जाया करने वाला शख्स बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे होना चाहिए।

उमर अकमल पर भड़के रमीज राजा, कहा, 'मूर्खों की सूची में हुए शाामिल'

राजा ने ट्विटर पर लिखा, 'इसलिए उमर अकमल आधिकारिक रूप से मूर्खों की लिस्ट में शामिल हो गए। तीन साल के लिए प्रतिबंधित।  एक प्रतिभा की बर्बादी! मैच फिक्सिंग के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा विधायी कानून को पारित करने का ये सही समय है। ऐसे गधों को सलाखों के पीछे होना चाहिए।!'

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटेर पोम्मी म्बांगवा ने राजा के इस ट्वीट के जवाब में कहा कि 'क्या जेल से इस जंग से जीतने में मदद मिलेगी?' 

तो रमीज ने कहा कि जेल का समय इसके निवारक के रूप में काम कर सकता है। ये कोविड-19 के खिलाफ जंग जैसा है, क्रिकेट की दुनिया को बचाने के लिए हमें साथ आना होगा।'

वहीं उमर अकमल के तीन साल के बैन को कठोर सजा बताते हुए उनके बड़े भाई कामरान अकमल ने कहा कि उमर इस बैन को हर संभव मंच पर चुनौती देंगे।

Open in app