रमेश पोवार दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला के लिए भारत-ए के गेंदबाजी कोच नियुक्त

भारत की तरफ से दो टेस्ट और 31 वनडे खेलने वाले पोवार पिछले साल तब विवादों में फंस गये जब उनके महिला टीम की सीनियर खिलाड़ी मिताली राज से मतभेद हो गये थे।

By भाषा | Updated: August 27, 2019 15:45 IST2019-08-27T15:45:13+5:302019-08-27T15:45:13+5:30

Ramesh Powar named India A bowling coach for South Africa series | रमेश पोवार दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला के लिए भारत-ए के गेंदबाजी कोच नियुक्त

रमेश पोवार दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला के लिए भारत-ए के गेंदबाजी कोच नियुक्त

पूर्व ऑफ स्पिनर और महिला टीम के पूर्व कोच रमेश पोवार को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए भारत ए का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें दक्षिण अफ्रीका ए श्रृंखला के लिये नियुक्त गया है।’’

भारत की तरफ से दो टेस्ट और 31 वनडे खेलने वाले पोवार पिछले साल तब विवादों में फंस गये जब उनके महिला टीम की सीनियर खिलाड़ी मिताली राज से मतभेद हो गये थे। तब वह महिला टीम के मुख्य कोच थे। भारत ए आगामी श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो चार दिवसीय और पांच एकदिवसीय मैच खेलेगा। वनडे श्रृंखला की शुरुआत गुरूवार से तिरूवनन्तपुरम में शुरू होगी।

Open in app