गोवा: बैटिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ने से इस क्रिकेटर का निधन, 31 रन पर कर रहा था बल्लेबाजी

दिल का दौरा पड़ने के समय 47 साल का यह बल्लेबाज 31 रन बनाकर नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़ा था।

By विनीत कुमार | Published: January 13, 2019 7:34 PM

Open in App

गोवा के पूर्व रणजी क्रिकेटर राजेश घोडगे का रविवार को मडगांव के राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार राजेश का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। यह घटना मडगांव क्रिकेट क्लब (एमसीसी) में रविवार को दिन के करीब 3 बजे हुई। 

क्रिकेटकंट्री वेबसाइ के अनुसार दिल का दौरा पड़ने के समय 43 साल के घोडगे एमसीसी ड्रैगंस के खिलाफ मैच में एमसीसी चैलेंजर्स टीम की ओर से खेल रहे थे और नॉन स्ट्राइक छोर पर 31 रन बनाकर खड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घोडगे अचानक गिर पड़े और फिर उन्हें तत्काल नजदीक के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने उन्हें वहां होश में लाने की काफी कोशिश की। इसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

घोडगे ने 1999-2000 के सीजन में घरेलू मैचों में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में दो फर्स्ट क्लास मैच खेले और 76 रन बनाये। इसके अलावा घोडगे ने गोवा के लिए 8 लिस्ट-ए मैच भी खेले जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक की बदौलत 115 रन बनाये।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या