व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम पर राजीव शुक्ला ने किया कोहली का समर्थन, कहा- इसके लिए CoA जिम्मेदार

राजीव शुक्ला ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोहली का समर्थन करता हूं कि कैलेंडर बहुत व्यस्त है। लगातार मैच और श्रृंखलाएं नहीं होनी चाहिए। खिलाड़ियों को आराम और अनुकूलन का पूरा समय मिलना चाहिए।’’

By भाषा | Updated: January 24, 2020 19:54 IST2020-01-24T19:54:28+5:302020-01-24T19:54:28+5:30

Rajeev Shukla backs Virat Kohli on scheduling | व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम पर राजीव शुक्ला ने किया कोहली का समर्थन, कहा- इसके लिए CoA जिम्मेदार

व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम पर राजीव शुक्ला ने किया कोहली का समर्थन, कहा- इसके लिए CoA जिम्मेदार

Highlightsराजीव शुक्ला ने टीम के व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली की चिंता का समर्थन किया। राजीव शुक्ला ने कहा, 'शेड्यूल तय करने से पहले सीओए को इस पर ध्यान देना चाहिए था।'

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने टीम के व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली की चिंता का समर्थन किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के पांच दिन के भीतर ही न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने गुरुवार को कहा था कि क्रिकेटर ऐसी स्थिति में पहुंच रहे हैं जब सीधे स्टेडियम पर लैंड करके खेलना शुरू करना होगा।

शुक्ला ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोहली का समर्थन करता हूं कि कैलेंडर बहुत व्यस्त है। लगातार मैच और श्रृंखलाएं नहीं होनी चाहिए। खिलाड़ियों को आराम और अनुकूलन का पूरा समय मिलना चाहिए।’’ उन्होंने इसके लिए प्रशासकों की समिति को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, ‘‘शेड्यूल तय करने से पहले सीओए को इस पर ध्यान देना चाहिए था।’’

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 से पूर्व कहा था, ‘‘अब हम उस स्थिति के निकट पहुंच रहे हैं कि सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा। कार्यक्रम इतना व्यस्त हो गया है लेकिन इतनी यात्रा करके अलग टाइम जोन वाले देश में आकर तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि भविष्य में इन चीजों को भी ध्यान में रखा जायेगा । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा ही है जहां लगातार खेलना होता है।’’

Open in app