Highlightsजयदेव उनादकट ने 15 के स्कोर पर नरेन को बोल्ड कर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई।कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की ओर से शुभमन गिल ने 47 रन बनाने में सफल रहे। जोफ्रा आर्चर ने कप्तान दिनेश कार्तिक को आउट कर राजस्थान को बड़ी सफलता दिलाने का काम किया।
टॉम कर्रन के शानदार अर्धशतक के बावजूद राजस्थान को आईपीएल 2020 में पहली हार का सामना करना पड़ा। केकेआर ने राजस्थान को 37 रनों से हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। 175 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही। कप्तान स्टीव स्मिथ दूसरे ही ओवर में 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बन गए। स्मिथ ने तीन रन बनाए। पिछले दो मैचों में मैन ऑर द मैच रहे संजू सैमसन भी सुनील नरेन की गेंद पर शिवम मावी को कैच थमा बैठे। शिवम मावी ने वरुण चक्रवर्ती के हाथों जोस बटलर को कैच आउट करा कर राजस्थान की मुश्किलों को बढ़ाने का काम किया।
कमलेश नागरकोटि ने रॉबिन उथप्पा का आउट कर आईपीएल का अपना पहला विकेट हासिल किया। उथप्पा के बाद नागरकोटिन ने रियान पराग को भी पवेलियन भेजने का काम किया। पिछले मैच में एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले राहुल तेवतिया को वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड किया। वरुण चक्रवर्ती ने इसके बाद जोफ्रा आर्चर को भी कमलेश नागरकोटि के हाथों कैच आउट कराया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया था। केकेआर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं शुभमन गिल और सुनील नरेन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 29 गेंदों में 36 रन की साझेदारी की। जयदेव उनादकट ने 15 के स्कोर पर नरेन को बोल्ड कर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। शुभमन गिल ने नितिश राणा संग मिलकर 31 गेंदों में 46 रन की साझेदारी की। राहुल तेवतिया ने राणा को 22 के स्कोर पर आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया।
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की ओर से शुभमन गिल ने 47 रन बनाने में सफल रहे। गिल को जोफ्रा आर्चर ने खुद के ही गेंद पर कैच लेकर आउट किया। आंद्रे रसेल ने गोपाल के ओवर में दो छक्के लगाकर पारी को आगे जरूर बढ़ाया। लेकिन अगले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने कप्तान दिनेश कार्तिक को आउट कर राजस्थान को बड़ी सफलता दिलाने का काम किया। अंकित राजपूत ने रसेल को 24 के स्कोर पर आउट किया। रसेल ने 14 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली।
30 Sep, 20 : 11:21 PM
राजस्थान को मिली जीत
टॉम कर्रन के शानदार अर्धशतक के बावजूद राजस्थान को आईपीएल 2020 में पहली हार का सामना करना पड़ा। केकेआर ने राजस्थान को 37 रनों से हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। 175 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी।
30 Sep, 20 : 11:03 PM
जीत के करीब राजस्थान
वरुण चक्रवर्ती ने इसके बाद जोफ्रा आर्चर को भी कमलेश नागरकोटि के हाथों कैच आउट कराया। राजस्थान जीत से अब महज दो विकेट दूर है।
30 Sep, 20 : 10:46 PM
तेवतिया हुए बोल्ड
पिछले मैच में एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले राहुल तेवतिया को वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड किया। राजस्थान अगर यहां बड़े अंतर से हारती है तो उसके नेट रन रेट पर भी खासा फर्क पड़ेगा।
30 Sep, 20 : 10:32 PM
कमलेश नागरकोटि ने दिखाया दम
कमलेश नागरकोटि ने रॉबिन उथप्पा का आउट कर आईपीएल का अपना पहला विकेट हासिल किया। उथप्पा के बाद नागरकोटिन ने रियान पराग को भी पवेलियन भेजने का काम किया।
30 Sep, 20 : 10:15 PM
बटलर आउट
शिवम मावी ने वरुण चक्रवर्ती के हाथों जोस बटलर को कैच आउट करा कर राजस्थान की मुश्किलों को बढ़ाने का काम किया। रॉबिन उथप्पा और रियान पराग की कोशिश यहां एक साझेदारी बनाने की होगी।
30 Sep, 20 : 10:09 PM
राजस्थान को दूसरा झटका
पिछले दो मैचों में मैन ऑर द मैच रहे संजू सैमसन भी सुनील नरेन की गेंद पर शिवम मावी को कैच थमा बैठे। सैमसन के आउट होने के बाद रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी करने आए हैं।
30 Sep, 20 : 09:59 PM
राजस्थान की खराब शुरुआत
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही। कप्तान स्टीव स्मिथ दूसरे ही ओवर में 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बन गए। स्मिथ ने तीन रन बनाए।
30 Sep, 20 : 09:45 PM
राजस्थान को पहला झटका
सुनील नरेन के पहले ओवर में 12 रन आआए। जोस बटलर और स्टीव स्मिथ अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं। इस बीच राजस्थान को स्मिथ के रूप में बड़ा झटका लग है।
30 Sep, 20 : 09:30 PM
केकेआर ने बनाए 174 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया है। केकेआर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाने में कामयाब रही।
30 Sep, 20 : 09:14 PM
19 ओवर में 158 रन
इयोन मॉर्गन 18 गेंद में 22 के स्कोर पर आ गए हैं। 19 ओवर में केकेआर का स्कोर 158 रन है। टीम की कोशिश लास्ट ओवर में 15-20 रन जोड़ने की होगी।
30 Sep, 20 : 08:53 PM
24 रनों की पारी खेल रसेल आउट
अंकित राजपूत ने रसेल को 24 के स्कोर पर आउट किया। रसेल ने 14 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। मॉर्गन और कमिंस यहां से कोलकाता को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे।
30 Sep, 20 : 08:53 PM
मॉर्गन को अंत तक होगा खेलना
इयोन मॉर्गन यहां से अंत तक खेलना चाहेंगे। दूसरी ओर राजस्थान मॉर्गन को आउट कर केकेआर को कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेगी।
30 Sep, 20 : 08:43 PM
कार्तिक भी लौटे पवेलियन
आंद्रे रसेल ने गोपाल के ओवर में दो छक्के लगाकर पारी को आगे जरूर बढ़ाया। लेकिन अगले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने कप्तान दिनेश कार्तिक को आउट कर राजस्थान को बड़ी सफलता दिलाने का काम किया।
30 Sep, 20 : 08:35 PM
गिल लौटे पवेलियन
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की ओर से शुभमन गिल ने 47 रन बनाने में सफल रहे। गिल को जोफ्रा आर्चर ने खुद के ही गेंद पर कैच लेकर आउट किया।
30 Sep, 20 : 08:25 PM
केकेआर को दूसरा झटका
शुभमन गिल ने नितिश राणा संग मिलकर 31 गेंदों में 46 रन की साझेदारी की। राहुल तेवतिया ने राणा को 22 के स्कोर पर आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया।
30 Sep, 20 : 08:19 PM
फॉर्म में गिल
श्रेयस गोपाल के एक ओवर में दो चौके जड़कर गिल ने फॉर्म का परिचय दिया। गिल की कोशिश यहां एक बड़ी पारी खेलने की होगी।
30 Sep, 20 : 08:11 PM
राणा ने जड़ा छक्का
रियान पराग की पहली गेंद पर नितिश राणा ने छक्का लगाया। अगली गेंद पर तीन रन। राणा अच्छी लय में दिख रहे हैं। राणा 12 गेंद में 17 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
30 Sep, 20 : 08:00 PM
केकेआर को बड़ा झटका
शुभमन गिल और सुनील नरेन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 29 गेंदों में 36 रन की साझेदारी की। जयदेव उनादकट ने 15 के स्कोर पर नरेन को बोल्ड कर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई।
30 Sep, 20 : 07:48 PM
उथप्पा से छूटा कैच
रॉबिन उथप्पा ने जयदेव उनादकट की गेंद पर सुनील नरेन का एक आसान सा कैच छोड़ दिया है। सुनील नरेन का यह कैच राजस्थान के लिए महंगा पड़ सकता है। नरेन ने इसके बाद उथप्पा की गेंद पर चौका लगाया।
30 Sep, 20 : 07:38 PM
गिल ने जड़ा छक्का
अंकित राजपूत की गेंद पर छक्का जड़कर शुभमन गिल ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इससे पहले जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले ओवर में सिर्फ एक रन खर्चे थे।
30 Sep, 20 : 07:34 PM
फॉर्म में रॉयल्स के बल्लेबाज
रॉयल्स की बल्लेबाजी को देखते हुए कोई भी लक्ष्य सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है। इसके अलावा सत्र के दोनों सुपर ओवर दुबई में खेले गये हैं।
30 Sep, 20 : 07:29 PM
पहले बल्लेबाजी करने वालों का पलड़ा भारी
यह स्थान दोनों टीमों के लिये नया है क्योंकि वे इस सत्र में यहां अपना पहला मैच खेलेंगी। रिकार्ड के लिये बता दें कि अब तक यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सभी पांचों मैच जीते हैं।
30 Sep, 20 : 07:23 PM
राजस्थान रॉयल्स की टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुरेन, श्रेयस गोपाल, रेयान पराग, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत।
30 Sep, 20 : 07:17 PM
मॉर्गन-रसेल को दिखाना होगा दम
केकेआर को रॉयल्स की बराबरी करनी है या उससे आगे निकलना है तो उसके सबसे बड़े स्टार आंद्रे रसेल और इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। मोर्गन और रसेल को अभी तक कम मौके मिले हैं क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में पांचवें और छठे नंबर पर उतारा गया।
30 Sep, 20 : 07:12 PM
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, नितीश राणा, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नारायण, पैट कमिन्स, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती।
30 Sep, 20 : 07:03 PM
राजस्थान ने जीता टॉस
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर की टीम कितना लक्ष्य राजस्थान को देती है।
30 Sep, 20 : 06:57 PM
वॉर्न को संजू पर भरोसा
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के तेजतर्रार बल्लेबाज संजू सैमसन से काफी प्रभावित हैं। उन्हें लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में अच्छा प्रदर्शन करने से वह भारतीय टीम में सभी प्रारूपों में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं।
30 Sep, 20 : 06:48 PM
स्मिथ से होंगी उम्मीदें
कप्तान स्टीव स्मिथ ने अब तक भरोसमंद की भूमिका निभाई है। उन्होंने दो अर्धशतक लगाये हैं जबकि सलामी बल्लेबाज जोस बटलर से टीम को धमाकेदार पारी का इंतजार है।
30 Sep, 20 : 06:39 PM
टॉस होगा अहम
कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाले इस मैच में एक बार फिर टॉस अहम भूमिका निभा सकती है। टॉस जीतने वाली टीम क्या फैसला लेगी, ये देखना दिलचस्प रहेगा।