राहुल द्रविड़ के बेटे समित का दमदार प्रदर्शन, अंडर-14 क्रिकेट में किया ये कमाल

कुछ दिनों पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के भारत के अंडर-19 डेब्यू ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

By विनीत कुमार | Updated: July 27, 2018 13:21 IST2018-07-27T13:18:48+5:302018-07-27T13:21:38+5:30

rahul dravid son samit unbeaten fifty and three wickets at under 14 level school level | राहुल द्रविड़ के बेटे समित का दमदार प्रदर्शन, अंडर-14 क्रिकेट में किया ये कमाल

समित द्रविड़ का दमदार प्रदर्शन (फोटो- ट्विटर)

नई दिल्ली, 27 जुलाई: भारत के पूर्व कप्तान और अपनी बैटिंग तकनीक के लिए खासे मशहूर रहे राहुल द्रविड़ के बेटे समित भी अपने पिता की राह पर मजबूती से कदम बढ़ा चुके हैं। जूनियर द्रविड़ ने हाल में स्कूल-स्तरीय अंडर-14 मैच में अपनी टीम माल्या अदिति इंटरनेशन स्कूल के लिए खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया। समित बेंगलुरू के कोंटोनियन शील्ड टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए न केवल अर्धशतकीय पारी खेली बल्कि तीन विकेट भी झटके और अपनी टीम को जीत दिलाई।

समित ने 51 नाबाद रन बनाए और फिर केवल 9 रन देते हुए तीन विकेट झटके। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब समित अपने खेल के कारण सुर्खियों में हैं। इससे पहले इसी साल जनवरी में भी बीटीडब्ल्यू कप अंडर-14 में भी समित ने शतकीय पारी खेली थी। यही नहीं, 2015 में भी समित को गोपालन क्रिकेट चैलेंज अंडर-12 में शानदार प्रदर्शन के लिए 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' चुने गये थे।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के भारत के अंडर-19 डेब्यू ने खूब सुर्खियां बटोरी। श्रीलंका के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में भारत की अंडर-19 टीम के लिए अर्जुन ने बतौर गेंदबाज पहला ओवर डाला। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में उन्होंने भारत के लिए अपना पहला विकेट भी झटका।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app