आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि टूर्नामेंट के दौरान आईपीएल नीलामी वाला हफ्ता खिलाड़ियों के लिए दबाव वाला रहा। भारतीय टीम ने 3 फरवरी को न्यूजीलैंड के ओवल मैदान में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा कर चौथी बार यह खिताब जीता।
न्यूजीलैंड में खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पहुंची जहां उसका जोरदार स्वागत हुआ। इस मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि आईपीएल नीलामी वाला हफ्ता थोड़ा दबाव वाला रहा। आपका ध्यान इन चीजों पर जाना लाजिमी है। ये खिलाड़ी भी इसे फॉलो कर रहे थे और इसलिए मैं भी चिंतित था।'
'कोच महत्वपूर्ण लेकिन असली श्रेय खिलाड़ियों को'
द्रविड़ ने अंडर-19 टीम के सभी खिलाड़ियों को जीत का श्रेय देते हुए कहा, 'मैं जानता हूं कि एक कोच का टीम पर क्या प्रभाव होता है। लेकिन असली श्रेय खिलाड़ियों को जाता है। आखिर ये खिलाड़ी ही होते हैं जो दबाव भरे खेल में वहां खड़े रहते हैं। इसलिए पूरा श्रेय उनको ही जाता है।'
'भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर कोई अलग तैयारी नहीं'
द्रविड़ ने टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच का भी जिक्र किया और कहा कि खिलाड़ी जरूर इस बात से अवगत थे कि इस मुकाबले पर ज्यादा बात होगी और यह सभी खिलाड़ियों के लिए अच्छा ही अनुभव रहा। द्रविड़ ने कहा, 'हमने कोई विशेष तैयारी इस मैच के लिए अलग से नहीं की। लेकिन यह अच्छा रहा। कम से कम नए खिलाड़ियों को इस बात का अनुभव मिला कि भारत-पाकिस्तान का मैच कैसा होता है। मैं खुश हूं कि दबाव वाले इस मैच में भी खिलाड़ियों ने धैर्य दिखाया।'
'बतौर खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीतने का गम नहीं'
बतौर खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के कभी विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं बन पाने के सवाल पर द्रविड़ ने कहा, 'इसे लेकर अब कोई खास गम नहीं है क्योंकि मेरा सफर बतौर खिलाड़ी खत्म हो चुका है। मैं पुरानी चीजें लेकर नहीं चलता। मेरे लिए करियर में वर्ल्ड कप नहीं जीतने के अलावा भी कई निराशाजनक पल आए तो कुछ अच्छी चीजें भी देखी। लेकिन मैं नए लड़कों की सफलता से खुश हूं।'