Highlightsऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को नाबाद 73 रन की शानदार पारी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया। भारत की हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर लगातार रवि शास्त्री को ट्रोल कर रहे हैं। फैंस रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ को कोच बनाने की वकालत कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को एडिलेड में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार झेलने वाली भारतीय टीम के लिए सीरीज में वापसी करना बेहद मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। पहले मैच में एक समय भारत बेहद मजबूत स्थिति में दिखाई पड़ रहा था। लेकिन तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज सिर्फ 27 रन ही बना सके।
भारत को मिली इस करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने टीम के कोच रवि शास्त्री को निशाने पर ले लिया है। भारत की हार पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और मजेदार मीम शेयर कर रहे हैं। कुछ लोग तो रवि शास्त्री को कोच पद से हटाने तक की मांग कर रहे हैं। फैंस के मुताबिक रवि शास्त्री से बेहतर विकल्प भारतीय कोच के लिए राहुल द्रविड़ हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट क्रिकेट मैच तीसरे दिन ही आठ विकेट से जीतकर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की। पिच में कोई खराबी नहीं थी लेकिन जोश हेजलवुड (पांच ओवर में आठ रन देकर पांच विकेट) और पैट कमिन्स (10.2 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट) ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय पारी को तहस नहस कर दिया।
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में जब नौ विकेट पर 36 रन बनाये थे तब मोहम्मद शमी को चोटिल होने के कारण क्रीज छोड़नी पड़ी जिससे पारी वहीं पर समाप्त हो गयी। भारत का यह 88 वर्षों के टेस्ट इतिहास में न्यूनतम स्कोर है। भारत का इससे पहले न्यूनतम स्कोर 42 रन था जो उसने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में बनाया था। टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम पर है जिसने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ आकलैंड में 26 रन बनाये थे।