राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर सचिन-सहवाग का अनोखा बर्थडे विश, 'महानतम दीवार हैं द्रविड़'

राहुल द्रविड़ के 45वें जन्मदिन के अवसर सचिन तेंदुलकर ने उनके नाम शेयर किया एक खास संदेश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 11, 2018 03:20 PM2018-01-11T15:20:04+5:302018-01-11T15:49:56+5:30

Rahul Dravid 45th Birthday: Sachin Tendulkar shares a special message | राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर सचिन-सहवाग का अनोखा बर्थडे विश, 'महानतम दीवार हैं द्रविड़'

राहुल द्रविड़ सचिन तेंदुलकर

googleNewsNext

टीम इंडिया के महान बल्लेबाज और 'दीवार' रहे राहुल द्रविड़ आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। मैदान के अंदर और बाहर अपने बेहद शांत और सौम्य स्वभाव के लिए जाने वाले द्रविड़ को दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है। उन्होंने जिस अंदाज में बैटिंग और कप्तानी की वह एक मिसाल है। उन्हें आउट कर पाना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता था। इसीलिए उन्हें भारतीय क्रिकेट की 'द वॉल' का निकनेम मिला। 

द्रविड़ के 45वें जन्मदिन पर उनके कई साथी खिलाड़ियों और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने जन्मदिन की शुमकामनाएं दी हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने द्रविड़ के जन्मदिन पर उन्हें लाजवाब अंदाज में शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'हमारे चारों तरह कई मजबूत दीवारें हो सकती हैं लेकिन अभी भी सबसे महान सिर्फ और सिर्फ एक है राहुल द्रविड़। हैपी बर्थर्डे जैमी, अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए मेरी शुभकामनाएं'  #HappyBirthdayDravid

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी खास अंदाज में द्रविड़ को बर्थडे विश किया है। सहवाग ने चीन की महान दीवार और द्रविड़ के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'पहली तस्वीर की दीवार भले ही टूट जाए या हिल जाए लेकिन दूसरी तस्वीर में मेरे साथ राइडिंग कर रह दीवार ने हिलेगी न टूटेगी। आराम से बैठिए और सुरक्षित राइड कीजिए। हैपी बर्थडे द्रविड़। अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं!'

राहुल द्रविड़ के जन्मदिन के अवसर पर टीम इंडिया के कई वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं। इनमें द्रविड़ के साथ कई यादगार साझेदारियां निभाने वाले वीवीएस लक्ष्मण, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, आरपी सिंह और टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री शामिल हैं। इस महान खिलाड़ी को उनके जन्मदिन के अवसर पर बीसीसीआई और आईसीसी ने भी शुभकामनाएं दी हैं।











द्रविड़ ने अपने करियर में 13288 टेस्ट रन और 10899 रन बनाए हैं। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 36 शतक और वनडे में 12 शतक लगाए हैं।

Open in app