IND vs ENG 2nd ODI: राहुल ने शतक का अनोखे अंदाज में जश्न मनाकर आलोचकों को मुंह बंद करने को कहा

India vs England, 2nd ODI: भारत ने राहुल, कोहली और पंत की शानदार पारियों से दूसरे वनडे में छह विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर बनाया।

By भाषा | Updated: March 26, 2021 20:59 IST2021-03-26T18:50:19+5:302021-03-26T20:59:01+5:30

Rahul celebrates the century in a unique way and asks critics to shut their mouth | IND vs ENG 2nd ODI: राहुल ने शतक का अनोखे अंदाज में जश्न मनाकर आलोचकों को मुंह बंद करने को कहा

केएल राहुल। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकेएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शतक जड़ा।शतक लगाने के बाद उन्होंने अनोखे अंदाज में इसका सेलिब्रेशन किया।राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भी नाबाद 62 रन की पारी खेली थी।

 

IND vs ENG, 2nd ODI, England tour of India, 2021:विराट कोहली ने एक बार टेस्ट शतक जड़ने के बाद अपने आलोचकों को इशारों – इशारों में कहा था कि वह नहीं उनका बल्ला जवाब देगा और शुक्रवार को उनके साथी केएल राहुल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़ने के बाद कुछ इसी अंदाज में जश्न मनाया।

राहुल ने 114 गेंदों पर 108 रन बनाये। उन्होंने पहले वनडे में नाबाद 62 रन बनाये थे। उन्होंने शतक पूरा करने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ बल्ला किया और फिर अपने कान बंद करके इशारा किया कि उन्होंने टी20 श्रृंखला में असफलता के बाद आलोचनाओं पर ध्यान नहीं दिया था।

राहुल ने भारतीय पारी समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘यह (जश्न मनाने का तरीका) केवल शोर बंद करने के लिये था, किसी के अनादर करने के लिये नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे लोग होते हैं जो आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन आपको उनकी उपेक्षा करनी होती है। इसलिए यह केवल एक संदेश था कि अब शोर मचाना बंद कर दो। ’’

राहुल ने कहा, ‘‘टी20 श्रृंखला के बाद मैं निराश था लेकिन खेल ऐसे ही आगे बढ़ता है। कुछ अच्छे शॉट से दबाव कम हुआ। वास्तव में खुश हूं कि मैं विराट और ऋषभ पंत के साथ साझेदारियां निभाने में सफल रहा। ’’

Open in app