टी20 वर्ल्ड कप से वापसी की राह पर थे एबी डिविलियर्स: क्विंटन डि कॉक

AB De Villiers, Quinton De Kock: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डि कॉक ने कहा है कि अब स्थगित हो चुके आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स वापसी कर सकते थे

By भाषा | Published: July 23, 2020 8:41 AM

Open in App
ठळक मुद्देएबी डिविलियर्स निश्चित तौर टी20 वर्ल्ड कप से वापसी की राह पर थे: डि कॉकएबी डिविलियर्स ने मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था

नई दिल्ली:  दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान क्विंटन डि कॉक ने कहा कि एबी डिविलियर्स 2020 टी20 विश्व कप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापसी कर सकते थे। कोविड-19 महामारी के कारण यह विश्व कप स्थगित कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जानी थी।

डिविलियर्स ने 2018 में संन्यास ले लिया था लेकिन उनकी वापसी को लेकर अटकलों का बाजार पहले की तरह गर्म है। डिकॉक ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘वह निश्चित तौर वापसी की राह पर थे। अगर वह फिट होते थे तो मैं एबी डिविलियर्स को टीम में रखना पसंद करता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कोई भी टीम एबी डिविलियर्स को अपनी टीम में चाहेगी। हम उनकी वापसी के लिये जोर दे रहे थे लेकिन अब देखना होगा कि टी20 विश्व कप आयोजन कब होता है।’’

डिविलियर्स ने जनवरी में खुद की थी अपनी वापसी की पुष्टि

जनवरी में बिग बैश के दौरान, डिविलियर्स ने खुद पुष्टि की थी कि वह वापसी करने पर विचार कर रहे हैं। ब्रिस्बेन हीट के लिए बीबीएल की शुरुआत करने के बाद डी विलियर्स ने कहा था, "इसके वास्तविकता बनने से पहले बहुत कुछ करने की जरूरत है, मुझे बहुत अच्छा लगेगा।"

"मैं बोच, ग्रीम स्मिथ और फाफ से बात कर रहा हूं। हम इसे पूरा करने के लिए उत्सुक हैं। यह अभी भी एक लंबा रास्ता है और अभी भी बहुत कुछ हो सकता है - आईपीएल आ रहा है, मुझे अभी भी फॉर्म में रहना है। मैं अपना नाम देने की सोच रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि सबकुछ ठीक रहेगा।"

टॅग्स :क्विंटन डी कॉकएबी डिविलियर्सआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या