आईपीएल 2026ः कौन हैं साईराज बहुतुले, सुनील जोशी की जगह पंजाब किंग्स के बॉलर को देंगे स्पिन टिप्स

भारत के लिए दो टेस्ट और आठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 52 साल के बहुतुले सुनील जोशी की जगह लेंगे जो 2023 से यह भूमिका निभा रहे थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2025 15:57 IST2025-10-23T15:56:35+5:302025-10-23T15:57:24+5:30

Punjab Kings appointed former India legspinner Sairaj Bahutule new spin bowling coach ahead IPL 2026 season replaces Sunil Joshi served role from 2023 to 2025 | आईपीएल 2026ः कौन हैं साईराज बहुतुले, सुनील जोशी की जगह पंजाब किंग्स के बॉलर को देंगे स्पिन टिप्स

file photo

Highlightsबहुतुले प्रथम श्रेणी के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और बेहद सम्मानित कोच हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ कोचिंग की भूमिका निभा चुके हैं।पंजाब किंग्स की टीम पिछले सत्र में उप विजेता रही थी।

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग टीम पंजाब किंग्स ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर साईराज बहुतुले को लीग के अगले सत्र के लिए अपना नया स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। भारत के लिए दो टेस्ट और आठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 52 साल के बहुतुले सुनील जोशी की जगह लेंगे जो 2023 से यह भूमिका निभा रहे थे।

बहुतुले प्रथम श्रेणी के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और बेहद सम्मानित कोच हैं। इससे पहले बहुतुले केरल, गुजरात, विदर्भ और बंगाल जैसी घरेलू टीम के अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ कोचिंग की भूमिका निभा चुके हैं।

पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने बहुतुले का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘हम वर्षों से पंजाब किंग्स के प्रति समर्पित सेवा और योगदान के लिए सुनील जोशी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। आगे बढ़ते हुए हम अपने कोचिंग स्टाफ में साईराज बहुतुले का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं।’’ पंजाब किंग्स की टीम पिछले सत्र में उप विजेता रही थी।

Open in app