PSL 2018: पाकिस्तान के नए 'अफरीदी' का कमाल, तोड़ दिया कुंबले का 9 साल पुराना रिकॉर्ड

Shaheen Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने तोड़ा कुंबले का 9 साल पुराना रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 10, 2018 10:59 AM

Open in App

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में अपनी घातक गेंदबाजी से न सिर्फ अपनी टीम लौहार कलंदर्स को जीत दिलाई बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया। शाहीन ने शुक्रवार को पीएसएल में लाहौर के लिए खेलते हुए अपने 3.4 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट झटके और मुल्तान सुल्तांस को 114 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया। 

मुल्तान से जीत के लिए मिले 115 रन के लक्ष्य को लाहौर ने 18.4 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर हासिल करते हु 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। लाहौर के लिए ब्रैंडन मैकलम ने सबसे अधिक 35 रन की नाबाद पारी खेली।

शाहीन ने किया कमाल, तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड

17 वर्षीय शाहीन अफरीदी ने अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत टी20 क्रिकेट में सबसे कम रन देकर 5 विकेट झटकने के मामले में अनिल कुंबले का 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। शाहीन ने 4 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि कुंबले ने 2009 में 5 रन देकर 5 विकेट झटके थे। शाहीन कुल मिलाकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे कम रन देकर 5 विकेट झटकने का रिकॉर्ड रंगना हेराथ के नाम है, जिन्होंने 2014 में 3 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इस लिस्ट में हेराथ के साथ संयुक्त रूप से राशिद खान और सोहेल तनवीर हैं, जिन्होंने 3 रन देकर 5 विकेट झटके हैं।  

टी20 क्रिकेट में सबसे कम रन देकर 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

5/3- रंगना हेराथ  20145/3- राशिद खान, 20175/3- सोहेल तनवीर, 20175/4- शाहीन अफरीदी, 20186/5- सुपैयाह, 20115/5- अनिल कुंबले (आरसीबी) vs राजस्थान रॉयल्स 20095/5- ड्वेन जॉनसन, 2012

टॅग्स :पाकिस्तान सुपर लीगअनिल कुंबले

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या