कराची, 23 मार्च। पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का मानना है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टी-20 प्रतियोगिता में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए।
अफरीदी ने लाहौर में अपने फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें पता है कि भारतीय खिलाड़ियों का अनुबंध उन्हें विदेशी टी20 लीग में खेलने की मंजूरी नहीं देता।
उन्होंने कहा कि लेकिन हमें उन्हें कम से कम पीएसएल में खेलने के लिए आमंत्रित करने की कोशिश करनी चाहिए। मुझे पता है कि उनका आना मुश्किल है क्योंकि वे केवल इंडियन प्रीमियर लीग में ही खेलते हैं। लेकिन हमें उन्हें पीएसएल के अगले संस्करण के लिए आमंत्रित करना चाहिए।
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 22 फरवरी से हुई थी और अब 25 मार्च को कराची में इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच फाइनल मैच खेला जाना है। इस टी-20 टूर्नामेंट में देश-दुनिया के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।