VIDEO: 6 पर 6 छक्के लगाने वाले प्रियांश के फेवरेट हैं विराट कोहली, पसंदीदा टीम आरसीबी...

Priyansh Arya 6 sixes: दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में शानदार प्रदर्शन कर रहे प्रियांश आर्य अपने आदर्श दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की तरह 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं और उन्हें उम्मीद है कि एक दिन आईपीएल में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की ओर से खेलेंगे।

By संदीप दाहिमा | Updated: September 2, 2024 18:31 IST

Open in App
ठळक मुद्देPriyansh Arya 6 Sixes Video: 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले प्रियांश आर्यVIDEO Priyansh Arya Hit 6 sixes in 6 balls: एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी प्रियांश आर्य

Priyansh Arya Hits Six Sixes In One Over In DPL: दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में शानदार प्रदर्शन कर रहे प्रियांश आर्य अपने आदर्श दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की तरह 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं और उन्हें उम्मीद है कि एक दिन आईपीएल में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की ओर से खेलेंगे।

मौजूदा टूर्नामेंट में एक ही ओवर में छह छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने प्रियांश ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग की बड़ी नीलामी में उनके चुने जाने की संभावना को फिलहाल अधिक तवज्जो नहीं दे रहे। प्रियांश नौ पारियों में दो शतक की मदद से 602 रन बनाकर टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 75.25 के औसत के अलावा 198.0 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। प्रियांश ने ‘पीटीआई वीडियो’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘विराट कोहली मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं, मैं आरसीबी के लिए खेलना चाहता हूं।

मेरी पसंदीदा टीम आरसीबी है और मुझे विराट कोहली बहुत पसंद है, मुझे उनकी आक्रामकता पसंद है। मुझे भी आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है। वह मेरे आदर्श हैं।’’ लगातार छह छक्कों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मन में यह बात थी कि अगर कोई बाएं हाथ का स्पिनर गेंदबाजी करने आएगा तो मैं उसे निशाना बनाऊंगा। चौथे छक्के के बाद मुझे विश्वास होने लगा कि मैं छह छक्के मार सकता हूं और ऐसा करूंगा। आयुष (बडोनी) ने मेरा समर्थन किया और मुझे ऐसा करने के लिए कहा।’’

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलने वाले प्रियांश भारत में राज्य टी20 लीग के एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं और उनकी नजरें डीपीएल ट्रॉफी पर टिकी हैं। उन्होंने कप्तान आयुष बडोनी की उनके नेतृत्व कौशल के लिए प्रशंसा की और कहा कि वह हमेशा सभी को मैदान पर उतरकर अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहते हैं। 

टॅग्स :क्रिकेटदिल्लीटी20युवराज सिंहक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या