इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पृथ्वी शॉ का तूफानी अर्धशतक, भारत-ए अब भी 279 रन पीछे

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड-ए के खिलाफ जोरदार अर्धशतक जड़ा

By भाषा | Published: July 18, 2018 10:42 AM

Open in App

वोर्सेस्टर, 17 जुलाई: सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की 62 रन की पारी के बाद भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन मंगलवार को भारत ए टीम चार विकेट पर 144 रन बनाकर संघर्ष कर रही है।

इंग्लैंड लायंस की टीम पहली पारी में 423 रन पर ऑल आउट गई और पहली पारी के आधार पर भारत ए अब भी 279 रन पीछे है और उसके छह विकेट शेष हैं।

इंग्लैंड लायंस ने दूसरे दिन की शुरुआत दो विकेट पर 290 रन से आगे से की। पहले दिन के नाबाद शतकवीर एलेस्टेयर कुक ने 180 रन की पारी खेली। उन्होंने डेविड मलान (74) के साथ 181 रन की साझेदारी की।  भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार और शाहबाज नदीम ने तीन विकेट लिए।

पढ़ें: तीसरे वनडे में भारत की हार के बाद धोनी ने किया कुछ ऐसा, शुरू हो गई उनके संन्यास की चर्चा

शॉ ने 82 गेंद की पारी में आठ चौके लगाए। उन्हें हालांकि दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला। मुरली विजय (08), मयंक अग्रवाल (04) और कप्तान करूण नायर जल्दी-जल्दी चलते बने। 

इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 26) और ऋषभ पंत (नाबाद 37) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों के बीच नाबाद 51 रन की साझेदारी हुई है।

टॅग्स :पृथ्वी शॉभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या