पृथ्वी शॉ ने पास किया यो यो टेस्ट, न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे, टेस्ट टीम में जगह मिलना लगभग तय

Prithvi Shaw: कंधे की चोट से जूझ रहे स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ ने यो यो टेस्ट पास कर लिया है, जिससे उनके न्यूजीलैंड दौरे पर जाने का रास्ता साफ हो गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 15, 2020 09:20 AM2020-01-15T09:20:44+5:302020-01-15T09:20:44+5:30

Prithvi Shaw Clears Yo-Yo Test, set to join India A in New Zealand | पृथ्वी शॉ ने पास किया यो यो टेस्ट, न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे, टेस्ट टीम में जगह मिलना लगभग तय

पृथ्वी शॉ ने पास किया यो यो टेस्ट, न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे

googleNewsNext
Highlightsपृथ्वी शॉ को हाल ही में रणजी ट्रॉफी में लगी थी कंधे में चोटशॉ ने यो यो टेस्ट किया पास, न्यूजीलैंड दौरे पर भारत-ए टीम से जुड़ेंगे

स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है उनके जल्द ही न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ए टीम से जुड़ने की संभावना है। शॉ को हाल ही में कर्नाटक के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान ओवरथ्रो करते समय कंधे में चोट लग गई थी। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'एक अधिकारी ने कहा, उन्होंने (शॉ) ने मंगलवार को नेशनल क्रिकेट ऐकैडमी (एनसीए) में जरूरी यो यो टेस्ट पास कर लिया है और वह 16 या 17 जनवरी को भारत ए टीम के साथ जुड़ने के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं।'  

हालांकि शॉ न्यूजीलैंड दौरे पर दो वॉर्म-अप मैच में नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उनके 22 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे में भारत-ए के लिए खेलने की संभावना है।

पृथ्वी शॉ का न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट टीम में चुना जाना तय

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम के रविवार को न चुने जाने की एक वजह ये भी थी कि चयनकर्ता पृथ्वी शॉ की फिटनेस को लेकर सुनिश्चित नहीं थे। माना जा रहा है कि फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद शॉ के न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के तीसर ओपनर के रूप में चुने जाने की पूरी संभावना है। 

वहीं न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे टीम न चुनने की वजह हार्दिक पंड्या की उपलब्धता को लेकर स्पष्टता नहीं होना भी है, जो हाल ही में पीठ की चोट से उबरे हैं। 

साथ ही चयनकर्ता न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे टीम चुनने से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी देखना चाहते थे।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा, 'हमें कुछ मुद्दे सुलझाने हैं। न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद किया जाएगा।'

 

Open in app