भारतीय मूल के ब्रिटिश क्रिकेटर मोंटी पनेसर खेलेंगे राजनीतिक पारी, लंदन का मेयर बनने के इच्छुक

Monty Panesar: भारतीय मूल के इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने क्रिकेट करियर खत्म करने के बाद राजनीति में जाने की इच्छा जताई है

By भाषा | Published: September 14, 2019 01:58 PM2019-09-14T13:58:01+5:302019-09-14T13:58:01+5:30

‘Politics Interests Me’, says British-Indian Cricketer Monty Panesar | भारतीय मूल के ब्रिटिश क्रिकेटर मोंटी पनेसर खेलेंगे राजनीतिक पारी, लंदन का मेयर बनने के इच्छुक

मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट मैचों में 167 विकेट लिए

googleNewsNext

लंदन, 14 सितंबर: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने अपने क्रिकेट करियर के बाद राजनीति में जाने की इच्छा जतायी है जहां वह लंदन के मेयर बनना चाहते हैं। सैंतीस साल का यह खिलाड़ी अब लेखक भी बन गया है। उन्होंने अपनी किताब ‘द फुल मोंटी’ की प्रति वनडे विश्व कप के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को भी दी थी।

पनेसर ने भारतीय पत्रकार संघ (आईजेए) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यहां कहा, ‘‘राजनीति में मेरी रुचि है। मैं लंदन में रहता हूं, लंदन के बारे में जानता हूं, ऐसे में जब सादिक खान का मेयर के तौर पर कार्यकाल खत्म होगा तो मुझे इसकी जिम्मेदारी मिल सकती है।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने भविष्य की राजनीतिक विचारधारा के बारे में फैसला किया है तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया क्योंकि मैं अभी भी क्रिकेट खेलने का इच्छुक हूं। आगामी काउंटी सत्र के लिए पूरी तरह फिट होने पर ध्यान दे रहा हूं। इस बीच जब आप क्रिकेट से दूर रहते हैं तो दिमाग को कहीं व्यस्त करना होता है और ऐसे मैं राजनीति के बारे में पढ़ता हूं।’’

उन्होंने भारत को क्रिकेट की महाशक्ति करार देते हुए कहा कि यह भारतीय प्रशंसक ही हैं जो अपनी संख्या और उत्साह से चैंपियनशिप को सफल बनाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत अब एक संपन्न राष्ट्र है और जल्द ही भारत दुनिया पर राज करेगा।’’ 

Open in app