वर्ल्ड कप में पहली बार खेलेगी पापुआ न्यू गिनी, इस टीम ने भी किया क्वालीफाई

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 6 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 28, 2019 1:01 PM

Open in App

पापुआ न्यू गिनी (PNG) ने टी20 विश्व कप-2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ये टीम पहली बार विश्व कप खेलने उतरेगी। पीएनजी के अलावा आयरलैंड की टीम भी टी20 विश्व कप का टिकट कटा चुकी है।

रविवार को पापुआ न्यू गिनी ने ICC Mens T20 World Cup Qualifier 2019 के 38वें मैच में केन्या को 45 रनों से मात देकर ये सुनहरा मौका पाया है। टी20 विश्व कप अगले साल ऑस्ट्रेलिया में 8 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाना है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 6 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से सेसे बाऊ चचऔर नॉर्रमन वैनुआ ने 77 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। वैनुआ ने 48 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 54 रन की पारी खेली, जिसके दम टीम ने 19.3 ओवर में 118 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से इमैनुएल बुंडी ने 4, जबकि ओलूचा और कॉलिंस ने 2-2 शिकार किए।

आसान टारगेट का पीछा करते हुए केन्या के सलामी बल्लेबाज धीरेन गोंडारिया (1) सस्ते में चलते बने। इसके बाद इरफान करीम ने संभलकर खेलते हुए 29 रन बनाए। टीम को जब दूसरा झटका लगा, उस वक्त तक स्कोर 40 पर था। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया और केन्या ने 33 रन के अंदर ही अपने 8 विकेट महज 18.4 ओवर में गंवा दिए। पीएनजी की ओर से कप्तान असद और पोकाना ने 3-3 शिकार किए। 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपआयरलैंडऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या