टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने बताया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सीक्रेट मंत्र

बता दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर टी 20 अंतरराष्ट्रीय, एकदिवसीय और फिर टेस्ट मैच खेलेगी।

By भाषा | Updated: April 23, 2018 23:24 IST2018-04-23T23:24:20+5:302018-04-23T23:24:20+5:30

Playing ODIs first will help team settle down in England says ravi Shastri | टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने बताया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सीक्रेट मंत्र

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने बताया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सीक्रेट मंत्र

मुंबई, 23 अप्रैल। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शस्त्री का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले एकदिवसीय मैच खेलने से टीम को फायदा होगा, क्योंकि इससे खिलाड़ियों को हालात से सामंजस्य बैठाने का समय मिलेगा। बता दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर टी 20 अंतरराष्ट्रीय, एकदिवसीय और फिर टेस्ट मैच खेलेगी।

शास्त्री ने मुंबई में एक किताब के लॉन्च के मौके पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल ( क्लार्क ) के साथ आज ही मैंने इस मुद्दे पर चर्चा की है कि हम पहला टेस्ट मैच शुरू होने से लगभग एक महीने पहले इंग्लैंड में होंगे। हम एक जुलाई के आस पास से पहला एकदिवसीय मैच खेलेंगे और पहला टेस्ट मैच एक अगस्त से शुरू होगा। इससे हमें अधिक समय ( टेस्ट के लिए तैयारी करने के लिए ) मिलेगा।

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे की शुरुआत टी 20 मैचों से करेगी जो तीन जुलाई को खेले जाएंगे। शास्त्री के साथ रोहित शर्मा , दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और क्लार्क बोरिया मजूमदार की किताब 'इलेवन गाड्स एंड ए बिलियन इंडियन्स : द ऑन एंड ऑफ द फील्ड स्टोरी ऑफ क्रिकेट इन इंडिया एंड बियोन्ड' के लॉन्च के मौके पर मौजूद थे। 

शास्त्री इस बात को लेकर खुश दिखे की दक्षिण अफ्रीका दौरे की तरह अन्य विदेशी दौरों पर टेस्ट मैच से पहले परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में समय की कमी के मुद्दे को बीसीसीआई और प्रशासकों की समिति ( सीओए ) ने सुलझा दिया है। 

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई और सीओए के प्रति नष्पक्ष रहूं तो ऐसी योजना पहले ही बना ली गयी है। लेकिन ऐसी योजनाओं पर आप को 2019 तक इंतजार करना होगा जब नया भविष्य दौरा कार्यक्रम ( एफटीपी ) लागू होगा। इस मौके पर शास्त्री ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम ने जैसा प्रदर्शन किया उस पर उन्हें फक्र है। 

उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले मैंने साफ तौर पर कहा था कि अगले 15 महीने में इस टीम की रूप रेखा तय होगी। टीम के खिलाड़ियों ने वहां जैसा प्रदर्शन किया , कोच के तौर पर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। दौरे पर 21 दिन क्रिकेट खेला गया था ( टेस्ट , एकदिवसीय और टी 20 मिलाकर ) और हर दिन हमारे खिलाड़ियों ने उन्हें टक्कर दी।

दक्षिण अफ्रीका दौर पर टेस्ट और एकदिवसीय टीम का हिस्सा रहे रोहित शर्मा ने कहा कि टीम आगे भी आक्रमक क्रिकेट खेलना जारी रखेगी। 

उन्होंने कहा कि हमने दक्षिण अफ्रीका में जैसा प्रदर्शन किया वह दिखाता है कि टीम अगले कुछ वर्षों में कैसा खेलेगी , कम से कम विश्व कप तक। हम मैदान में खुलकर खेलना चाहते हैं। हम ने अपनी गल्तियों से सिख ली है और जब दक्षिण अफ्रीका गये तो उसमें सुधार किया। इसलिए सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

Open in app